Chhattisgarhछत्तीसगढ
सरपंच श्रीमती रामीन सोनवाने ने बड़े सीपत में सीसी रोड निर्माण के लिए किया भूमिपूजन
जिला रिपोर्टर सक्ती - उदय मधुकर

सक्ती – मालखरौदा विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बड़े सीपत में सरपंच श्रीमती रामीन सोनवाने ने मंगलवार 17 जून को मेन रोड से लेकर स्कूल तक सीसी रोड निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उपस्थित जनों में सरपंच श्रीमती रामिन सोनवाने, तोरेंद्र सोनवाने,
गुलाब चंद साहू पंच , लाला साहू पंच प्रतिनिधि ,गोविंद महराज पंच,
संतोष सोनवाने, कुमार साहू वरिष्ठ नागरिक, हेमलाल निषाद,
लच्छी राम जोल्हे, सल्लू साहू
त्रिलोचन साहू पंच,भुनेश्वर जोशी ,
गणेश राम सहित गणमान्य नागरिक व ग्रामीण जनता की उपस्थिति रही।
इस मौके पर सरपंच श्रीमती रामीन सोनवाने ने कहा कि सरपंच के रूप में बड़े सीपत पंचायत का समग्र विकास मेरी प्राथमिकता है।