वृक्षारोपण महाभियान के तहत टेमर में किया वृक्षारोपण
सरपंच चंद्र कुमार सोनी ने कहा सभी वृक्षारोपण महाभियान में भाग लें और पौधे लगाएं

जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर : सक्ती ग्राम पंचायत टेमर में महा वृक्षारोपण कार्यक्रम एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना 2016-17 से 2024 तक पूर्ण आवासों के आंगन में पौधारोपण किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच चंद्र कुमार सोनी, उप सरपंच योगिता घनश्याम पटेल, पंच कुलदीप पटेल, शिव पटेल , रामकुमार देवांगन , गोविंद पटेल , अधिवक्ता रथराम पटेल, घनश्याम पटेल, सोनू पटेल, उमाशंकर पटेल, भोलू यादव, फेडेंद्र, दर्शन, होरी लाल बागमरे ,ग्राम पंचायत के सचिव सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे । इस अवसर पर सरपंच चंद्र कुमार सोनी ने ग्राम पंचायत के लोगों से अपील किया कि आप सभी ग्रामवासी वृक्षारोपड़ के महा अभियान में अपनी सहभागिता अवश्य निभायें। सरपंच सोनी ने यहां इस बात पर भी जोर दिया कि केवल पौधा लगाने मात्र से अपनी जिम्मेवारी पूरी नहीं हो जाती बल्कि हमें उसके संरक्षण की भी जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी।