Sarkari Naukri 2023: इस राज्य में बंपर नौकरी का मौका, 900 से ज्यादा पदों के लिए आवेदन शुरू, ऐसे भरे फॉर्म

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए बड़ी खबर. झारखंड में 900 पदों पर सरकारी नौकरी निकली है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड नगर सेवा आयोग प्रतियोगिता परीक्षा 2023 (JMSCCE 2023) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. योग्य उम्ंमीदवार इस भर्ती के लिए 27 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं जेएसएससी जेएमएससीसीई 2023 भर्ती के लिए आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 29 जुलाई है.

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 27 जुलाई 2023 तक

ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथिः 29 जुलाई 2023 तक

आवेदन फॉर्म में सुधार का मौकाः 2 से 4 अगस्त तक

कहां होगी भर्तियां

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC), झारखंड नगर सेवा आयोग प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के जरिए 901 पदों को भरा जाएगा. इसमें गार्डन इंस्पेक्टर के 12 पद, वेटिनरी ऑफिसर के 10 पद, सेनेंटरी एंड फूड इंस्पेक्टर के 24 पद, सेनेंटरी सुपरवाइजर के 645 पद, रेवेन्यू इंस्पेक्टर के 164 पद और लीगल असिस्टेंट के 46 पदों पर भर्ती होनी है.

शैक्षणिक योग्यता 

गार्डन इंस्पेक्टर, वेटिनरी ऑफिसर , रेवेन्यू इंस्पेक्टर और और लीगल असिस्टेंट पदों के लिए संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. सेनेंटरी एंड फूड इंस्पेक्टर और सेनेंटरी सुपरवाइजर के लिए संबंधित क्षेत्र में स्नातकोत्तर डिप्लोमा होना चाहिए.

उम्र सीमा

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 35 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.

आवेदन शुल्क

झारखंड की इस सरकारी नौकरी के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.

जेएसएससी जेएमएससीसीई 2023 के लिए कैसे करें आवेदन 

  • आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर एप्लिकेशन के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब JMSCCE-2023 के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
  • चरण 1 पंजीकरण फॉर्म भरें और आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
  • आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *