Chhattisgarhछत्तीसगढ

संजना बघेल का एमबीबीएस में चयन

मेहनत और हौसले से रचा इतिहास
जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर
सक्ति। करही गांव की बेटी संजना बघेल ने अपनी मेहनत और लगन से असंभव को संभव कर दिखाया। ग्रामीण परिवेश और आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद उन्होंने एमबीबीएस में चयन पाकर न सिर्फ अपने परिवार का नाम रोशन किया, बल्कि पूरे जिले को गौरवान्वित किया है।

संजना का चयन पंडित जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में हुआ है। उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा चिस्दा नवोदय विद्यालय से प्राप्त की और शुरू से ही मेधावी छात्रा रहीं। हालात कितने भी विपरीत रहे हों, लेकिन संजना ने कभी अपने सपनों से समझौता नहीं किया।

उनकी इस सफलता में दक्षिणा फाउंडेशन ने भी सहयोग किया, जिसने आर्थिक चुनौतियों के बीच उनकी राह आसान की।

गांव की यह बेटी अब भविष्य में डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करने का सपना संजोए हुए है। संजना की यह उपलब्धि उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है जो कठिन परिस्थितियों के बावजूद बड़े लक्ष्य पाने का साहस रखते हैं।