समृद्धि पब्लिक स्कूल नगरदा ने मनाया वार्षिकोत्सव
बच्चों के अंतर्निहित प्रतिभा को निहारने का पल है वार्षिकोत्सव... चितरंजय

जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर
विद्यालय का वार्षिकोत्सव विद्यार्थियों के अंतर्निहित प्रतिभा को निहारने का मंच होता है जहां माता_ पिता अपने बच्चों के भीतर छुपी हुई प्रतिभाओं से प्रत्यक्ष साक्षात्कार करते हैं,यह उद्गार छत्तीसगढ़ अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय सिंह ने व्यक्त करते हुए कहा कि आज विद्यार्थियों को संस्कारित शिक्षा प्रदान करना विद्यालय परिवार के साथ अभिभावकों की महती जवाबदारी है तो वहीं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी डॉ श्रीमती कुमुदिनी बाघ ने कहा कि ग्रामीण अंचल में अवस्थित समृद्धि पब्लिक स्कूल के छोटे छोटे बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने हम सभी का दिल जीत लिया है जो निश्चित रुप से विद्यालय परिवार के से परिश्रम का परिणाम है। उन्होंने अभिभावकों में नारी शक्ति की उपस्थिति की तारीफ करते हुए कहा कि आप सभी बहनों की जागरूकता से बच्चों का भविष्य निश्चित रूप से उज्जवल होगा।
इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुवात विद्यादायिनी मां सरस्वती एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण, पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ तो वहीं विद्यालय के संचालक पारेश्वर जायसवाल एवं प्राचार्य सुभद्रा जायसवाल ने विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ मंचासिन अतिथियों डा कुमुदिनी बाघ द्विवेदी, अधिवक्ता चितरंजय सिंह, संचालक द्वय दुलीचंद साहू एवं खिलावन साहू, पूर्व सरपंच जागेश्वर सिदार, सरपंच बांबेलाल यादव,संरक्षक रामलाल राठौर, प्राचार्य सी आर सिदार, श्रीमती गुलेश्वरी संजय सिदार जनपद सदस्य, मीडिया से उदय मधुकर एवं योम लहरे, जी आर दिनकर BRC को बेच पहना कर एवं पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया पश्चात संचालक रामधन यादव ने स्वागत भाषण करते हुए विद्यालय के स्थापना से वर्तमान तक के विकास यात्रा में पालकों के सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त करते हुए भविष्य में भी सबसे सहयोग की कामना किया। एवं अतिथियों के प्रति साधुवाद व्यक्त करते हुए स्कूल प्रबंधक सरोज दास जी ने कहा कि भविष्य में भी आप सब बच्चों के प्रति प्रेम स्नेह और आशीर्वाद बनाएं रखेंगे।
आज विद्यालय परिवार की ओर से जहां बोर्ड कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों विद्यार्थियों का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया तो वहीं उत्कृष्ट अभिभावक जनों का भी अभिनंदन पत्र एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर अभिनंदन किया गया। आज सालाना सांस्कृतिक उत्सव कृतज्ञता के मंच में बच्चों के शानदार प्रस्तुति देख कर उपस्थित अभिभावक अत्यंत भावुक नजर आ रहे थे।





