सेलून ईकाई बालको के सदस्यों का कांग्रेस पार्टी पर विश्वास

कोरबा : राजस्व मंत्री एवं कोरबा विधायक श्री जयसिंह अग्रवाल के कार्यों एवं जिले के विकास से प्रेरित होकर सेलून ईकाई बालको के सदस्यों ने कांग्रेस पार्टी पर विश्वास जताते हुए 54 सदस्यों ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान सभी सदस्यों ने महापौर राजकिशोर प्रसाद की मौजूदगी में सदस्यता ली। बालको सेलून ईकाई के सदस्यों में मदन श्रीवास, सुशील श्रीवास, विजय श्रीवास, भानु प्रताप श्रीवास, नंदू लाल श्रीवास, शिव नंदन, राजू श्रीवास, नारायण श्रीवास, दादूराम श्रीवास, टिकेश्वर श्रीवास, विनोद श्रीवास, गोपाल सेन, दुर्गा श्रीवास, गोरेलाल श्रीवास, अवधेश श्रीवास, गणेश ठाकुर, रामगोपाल, मैकूराम सेन, विजय श्रीवास, सूरज श्रीवास, रवि, दीपक सेन, अनील, अशोक सेन, दयाशंकर श्रीवास, दीपक श्रीवास, वेदप्रकाश, बबलू सेन, विरेन्द्र, भगत श्रीवास, सत्येन्द्र श्रीवास, एन शेखर श्रीवास, सुभाष शर्मा, श्याम श्रीवास, उमेश श्रीवास, ऋषदि श्रीवास, अवीनाश श्रीवास, रामकुमार श्रीवास, अमरनाथ ठाकुर, सुरेन्द्र ठाकुर, सुनील श्रीवास, एन देवा श्रीवास, बबलू सेन, प्रयाग श्रीवास, चिरन्जीवी, टी डिल्ली, जितेन्द्र, गणेश, श्याम लाल, घनश्याम, मनोज श्रीवास, गोपाल श्रीवास, राजेश श्रीवास, चन्द्रकांत श्रीवास हैं। इन सभी को जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान ने स्वागत करते हुए कांग्रेस का गमछा पहनाकर विधिवत सदस्यता दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *