Entertainment

सलमान के घर गूंजने जा रही है सेहनाई सलमान करेंगे बड़ी ख़ुशख़बरी अनाउंस, जाने इस हेरोइन का नाम आया सामने

सलमान के घर गूंजने जा रही है सेहनाई सलमान करेंगे बड़ी ख़ुशख़बरी अनाउंस, जाने इस हेरोइन का नाम आया सामने। अपनी से आधी उम्र की लड़की पर आया सलमान का दिल, अब उससे रचाएंगे शादी और दूर करेंगे अपना कुंवारापन, जिस छोटी बच्ची को खिली चोकलेट अब उसी से इश्क फरमाते दिखे सलमान खान, तस्वीर हुई वायरल तो मच गया बवाल नई नई हसीनाओं पर डोरे डालने से पीछे नहीं हटते सलमान, अंकल कहने वाली हसीनाओं से इस उम्र में करेंगे प्यार, सलमान खान की फ़िल्म दबंग 3 लगातार चर्चा में हैं आपको बता दें कि इस बार फ़िल्म में सलमान एक नहीं बल्कि दो-दो एक्ट्रेसेस के साथ रोमांस करते दिखेंगे.



वहीं सईं मांजरेकर इस फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं अब हाल ही में सईं मांजरेकर और सलमान खान की खास तस्वीरें सामने आई सईं की कुछ तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है हाल ही में एक इंटरव्यू में सईं ने इस तस्वीर से जुड़ी सच्चाई बताई सही ने बताया की ये तस्वीर बचपन की है और उसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज मुझे याद भी है कि जब ये तस्वीर क्लिक की गई थी मेरे पास उस दिन की यादें अब भी ताजा है पापा यानी की महेश मांजरेकर सलमान सर के घर उनसे मिलने जा रहे थे.

यह भी पढ़े :-पेट्रोल का झंझट ख़त्म करने मार्केट में उतरी मात्र 18,000 रुपये में Honda Activa की Electric Scoter लुक में होगी Ola की खटिया खड़ी

और मैं भी उनसे मिलना चाहती थी ऐसे में मैं भी पापा के साथ उनके घर गई और मैंने वहाँ से ये तस्वीर क्लिक की उन्होंने आगे बताया कि उस दिन मुझे काफी भूख लगी थी ऐसे में सलमान सर ने मुझे चॉकलेट से भरा ट्रे ऑफर किया सईं ने बताया कि मैंने आज भी उन चॉकलेट के रैपर्स को रखा है ये तस्वीर मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की गई इसलिए मुझे लगता है कि ये तस्वीर वहीं से वायरल हो गई वहीं दबंग 3 को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया.

सलमान के घर गूंजने जा रही है सेहनाई सलमान करेंगे बड़ी ख़ुशख़बरी अनाउंस, जाने इस हेरोइन का नाम आया सामने

आपको दें कि सईं मांजरेकर के अलावा इस फ़िल्म में सोनाक्षी सिन्हा और अरबाज खान मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे फ़िल्म के गाने और ट्रेलर दर्शकों को खूब भाएंगे दुनिया भर में उनके कई फैन्स हैं जिन्हें उनकी फिल्मों का इंतजार बेसब्री से रहता है हर साल सलमान के फैन्स को ईद के दिन तोहफा देने अपनी फिल्मों के साथ होते हैं हालांकि कभी कभी प्लैन में चेंज भी होता है और भाईजान को दूसरे मौकों पर अपनी फ़िल्में रिलीज करते देखा जाता है.

2023 में सलमान फ़िल्म टाइगर 3 के साथ ही दीवाली पर धमाका करने आए थे उनकी फ़िल्म को काफी पसंद किया गया अब आने वाले वक्त में भाईजान सलमान खान के पास तो कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं अपनी फ़िल्म टाइगर 3 के रिलीज होने के बाद सलमान खान ने अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में बात की उन्होंने प्रमोशन के दौरान बताया कि उनके पास से धर्मा प्रोडक्शन और सूरज बड़जात्या सहित चार बड़ी फ़िल्में हैं.

2024 में भाईजान अपने फैन्स को अलग अवतार में आएंगे नज़र 

ऐसे में हो सकता है कि साल 2024 में भाईजान अपने फैन्स को अलग अवतार और कभी ना देखे गए रोल में नजर आ जाए 25 सालों के लंबे वक्त के बाद सलमान खान और करण जौहर एक बार फिर साथ काम कर रहे हैं उनकी नई फ़िल्म द बुल 2024 में आ सकती है रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फ़िल्म एक असल जिंदगी की कहानी पर है इसमें सलमान एक पैरा मिलिट्री अफसर की भूमिका निभाएंगे.

फ़िल्म की टीम ने इसका ऐलान करते हुए कहा ये मूवी में 3 नवंबर 1988 को मालद्वीप में हुए आतंकी हमले को दिखाया जाएगा इसी के साथ बहुत सारे ऐसे प्रोजेक्ट्स हैं जो अभी पेंडिंग है सलमान उस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं लेकिन इसी के साथ 2024 में बहुत सारे सरप्राइज़ है जो सलमान दर्शकों के लिए लेकर आने वाले हैं साथ ही टाइगर वर्सेज़ पठान को लेकर आप इतने ज्यादा एक्साइटेड है हमें कमेंट करके जरूर बताएं

यह भी पढ़े :-वैलेंटाइन डे ऑफर में 12,000 रूपये डिस्काउंट के साथ Samsung Galaxy का पतला फ़ोन आ गया 512GB स्टोरेज और कैमरा क्वालिटी में iPhone को मात देने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *