AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

नशे के सौदागरों को भेजा जेल सक्ति पुलिस ने, अल्प्राजोलम टैबलेट बेचने वाले पर की गई करवाई

रिपोर्टर – महेन्द्र कर्ष

घटना का विवरण इस प्रकार है कि सक्ति में नशे की बढ़ती आदत को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री एम आर आहिरे के द्वारा जिले मे नशे के विरुद्ध अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसका पर्यवेक्षण एएसपी श्रीमती गायत्री सिंह के द्वारा किया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक 11/1/24 को सक्ति पुलिस ने ग्राम नवापारा में एक व्यक्ति के द्वारा नशे की टैबलेट अवेध रूप से बेचने की सूचना पर वहां छापामारी की, जहां एक ग्राहक को भेजकर नशे की गोलियां खरीदवाई गई, जो सूचना सही मिलने पर सक्ति पुलिस के द्वारा उक्त व्यक्ति विजय पटेल पिता नाथूराम पटेल,निवासी नवापारा सक्ति,की एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत करवाई करते हुए तलाशी ली गई, तो उसके पास से 5 पत्तो में अल्प्राजोलम नशे की टैबलेट मिली,जिन्हे उक्त व्यक्ति 200 रुपए प्रति टैबलेट स्ट्रिप में बिक्री कर रहा था।उपरोक्त नशे के सौदागर के विरुद्ध धारा 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत करवाई की जाकर उसे रिमांड में भेज गया है।पुलिस अधीक्षक श्री आहिरे ने मेडिकल स्टोर वालो को चेतावनी दी है, की अवैध रूप से यदि नशे का सामान विक्रय करते पाया गया , तो कठोर वैधानिक करवाई की जाएगी।इस करवाई में सक्ति नगर निरीक्षक विवेक शर्मा के नेतृत्व में si कमल मेरिसा, asi शंकर साहू, आरक्षक दीपक साहू, मनोज लहरे, प्रीतम, जयनारायण, सेतराम पटेल,ज्वाला नेताम,घनश्याम टंडन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *