AAj Tak Ki khabarChhattisgarh

शासकीय दस्तावेजों में कूटरचना कर फरार आरोपी कुंज बिहारी बेसवाड़े को सक्ती पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्टर _ महेन्द्र कर्ष

घटना का विवरण इस प्रकार है कि शासकीय दस्तावेजों में कूटरचना कर फरार आरोपी कुंज बिहारी बेसवाड़े को सक्ती पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है,सक्ती जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री एम आर आहिरे के द्वारा लंबे समय से फरार आरोपी तत्कालीन पटवारी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे। जिसका पर्यवेक्षण एएसपी श्रीमती गायत्री सिंह के द्वारा किया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक 26/1/24 को सक्ति पुलिस को सूचना मिली की फरार पटवारी कुंज बिहारी बेसवाडे बिलासपुर में मौजूद है जिसपर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल विशेष टीम बनाकर बिलासपुर के लिए रवाना किया जहां से पटवारी कुंज बिहारी बेसवाड़े को गिरफ्तार कर सक्ती लाया गया,,

सक्ती के तत्कालीन पटवारी कुंज बिहारी बेसवाड़े पर शासकीय दस्तावेजों में कूटरचना करने पर तत्कालीन नायब तहसीलदार शिव कुमार डंसेना ने शिकायत पर जांच कार्यवाही के बाद सक्ती थाने में हेमलता बंसल/पति जगदीश बंसल और पटवारी कुंज बिहारी बेसवाड़े के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने का आवेदन प्रस्तुत किया था जिसपर सक्ती थाने में दोनो के हेमलता बंसल/पति जगदीश बंसल और पटवारी कुंज बिहारी बेसवाड़े के खिलाफ दिनांक 4/9/2021को धारा 420,467,468,471,34 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था,मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी पटवारी कुंज बिहारी बेसवाड़े फरार चल रहा था वही हेमलता बंसल पति जगदीश बंसल की गिरफ्तारी की जा चुकी थी।फरार पटवारी कुंज बिहारी बेसवाड़े को आज दिनांक 26/1/24 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय में पेश किया गया है,।उल्लेखनीय है कि कुंजबिहारी बैसवाड़े को वर्ष 2011 के इसी प्रकार के एक मामले में माननीय न्यायालय के द्वारा सजा भी दी जा चुकी है।

संपूर्ण कार्यवाही में सक्ति नगर निरीक्षक विवेक शर्मा के नेतृत्व में asi शंकर साहू, आरक्षक श्याम गाबेल,महासिंह सिदार रघुराज एवम निरीक्षक अमित सिंह के विशेष दस्ते ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *