CG Road Accident : बारदाना लोड ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, चालक समेत दो लोग घायल

खैरागढ़ : तेज रफ्तार ट्रक के अनियंत्रित होकर पलटने से दो लोग घायल हो गए, वहीं ट्रक चालक को गंभीर हालत में इलाज के लिए राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया है. जानकारी के अनुसार, बारदाना भरा ट्रक राजनांदगांव से साल्हेवारा की ओर जा रहा था.
CG में शराब की नई दरें घोषित, इस ब्रांड की नहीं बिकेगी बीयर और पौव्वा
मोटर साइकिल रिपेयरिंग दुकान के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. मौके पर संजय टंडन और उनका एक साथी मौजूद था. ट्रक की चपेट में आने से दोनों घायल हो गए. संजय टंडन का नाबालिग बेटा भी वहीं खेल रहा था, लेकिन संजय ने उसे समय रहते बचा लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.
वहीं हादसे में बालाघाट जिले का रहने वाला ट्रक चालक टिकेंद्र चौहान का हाथ ट्रक में बुरी तरह फंस गया, जिसे निकालने के लिए क्रेन मंगानी पड़ी. काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया और गंभीर हालत में राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया.