Chhattisgarhछत्तीसगढ
Raipur News : रायपुर में रशियन युवती गिरफ्तार, कार से तीन युवकों को कुचला
![](https://inn24news.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-86.jpg)
Raipur : राजधानी रायपुर के VIP रोड पर आधी रात को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक तेज रफ्तार टाटा इंडिगो कार ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इंडिगो कार में एक युवक और एक रशियन युवती सवार थे जो बहुत ज्यादा शराब पीए हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, हादसे के समय रशियन युवती कार चला रही थी और युवक युवती की गोद में बैठा था। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के सामने ही रशियन युवती ने सड़क पर ही जमकर हंगामा मचाया और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से भी झुमाझटकी की, जिसका वीडियो भी सामने आया है। इतना ही नहीं नशे में धुत रशियन युवती ने थाने पहुंचकर भी जमकर हंगामा मचाया।