टेमर में ग्रामीण युवाओं ने चलाया स्वच्छता अभियान…
ब्लाक रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर
सक्ती ब्लाक मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम टेमर गांव के रेवती नंदन पटेल पूर्व सक्ती राज अध्यक्ष हरदिहा पटेल समाज एवं महासंघ सदस्य के अगुवाई में संजय देवांगन, राजाराम यादव, अर्जुन पटेल, बोधी राम यादव सहित ग्रामीण युवकों ने अपनी जागरूकता भरी सोच का परिचय देते हुए स्वच्छता अभियान चलाया। इसके तहत टेमर पुलिया में स्वच्छता अभियान के तहत पुलिया किनारे पड़े मिट्टी, गोबर आदि की सफाई किया। इस संबंध में ग्राम के रेवती नंदन पटेल ने बताया कि बरसात के दिनों में आवाजाही के चलते टेमर पुलिया पर सड़क किनारे मिट्टी जमाव हो जाता है जिससे कि सड़क काफी फिसलन भरे हो जाता है । जिससे दुर्घटना की संभावनाएं बढ़ जाती हैं । ऐसे में हम सबने इस जगह की साफ-सफाई करने की ठानी और इन सब सहयोग से इस कार्य को किया है। इधर इस कार्य की आमजन सराहना करते नजर आ रहे हैं। निश्चित ही आमजनों में इस तरह से जनकल्याण की सोच पनपना ग्राम, समाज व राष्ट्र के विकास के लिए बहुत जरूरी है।