
Rules Changing From 1st July 2023: 1 जुलाई से क्या सस्ती होगी LPG? बदलने वाले हैं ये 7 नियम
हर माह की पहली तारीख जहां आपकी सैलरी लाती है वहीं दूसरी ओर वो बहुत सारे खर्चे भी अपने संग लेकर पहुंचती है। हर माह के पहले दिन बहुत सारे नियमों में बदलाव होता है और जब उनके बारे में जानकारी नहीं होती है तो इंसान को कभी-कभी लेने के देने भी पड़ जाते हैं लेकिन ऐसा ना हो इसलिए हम आपके लिए आज लेकर आए वो लिस्ट जिसके जरिए आप जान सकते हैं कि एक जुलाई को कौन-कौन से नियमबदलने वाले हैं।
LPG के दाम
हर महीने की पहली तारीख को LPG के दाम अपडेट होते हैं। 01 जून को कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 83.5 रुपए की कमी हुई थी लेकिन घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ था। उम्मीद की जा रही है कि इस बार घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई चेंज हो। आपको बता दें कि इस वक्त दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर का दाम 1773 रुपए है तो वहीं दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 1103 रु है। सिलेंडर के दाम अलग-अलग शहरों में अलग-अलग होते हैं।
CNG के दाम
हर महीने की पहली तारीख को CNG के भी दाम अपडेट होते हैं। लेकिन पिछले दो महीने से इनके दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि शायद इस महीने सीएनजी सस्ती या महंगी हो सकती है। आपको बता दें कि अप्रैल के महीने में Indraprastha Gas Limited ने CNG की कीमतों में 6 रुपये की कटौती की थी, जिसके बाद से दिल्ली में सीएनजी का रेट 73.59 रुपये प्रति किलोग्राम है।
पेट्रोल-डीजल का दाम
वैसे तो मई 2022 के बाद से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं लेकिन हाल ही में पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा था कि अगर पहली तिमाही में तेल कंपनियों को नुकसान नहीं होता है तो आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम घट सकते हैं, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि शायद जुलाई में तेल के दाम कम हो जाएं।
नहीं बिकेंगे घटिया क्वालिटी वाले जूते-चप्पल
1 जुलाई से देश में घटिया क्वालिटी वाले जूते-चप्पल पर रोक लगेगी। दरअसल भारत सरकार ने world trade organization के नियमों के तहत Quality control order to footwear units लागू करने का आदेश जारी किया है, जो कि एक जुलाई से लागू हो जाएगा। इस बारे में सारे निर्देश फुटवियर कंपनियों को बता दिए गए हैं।
विदेश पैसा भेजना होगा महंगा
1 जुलाई 2023 से विदेश भेजने वाले पैसों पर 20 फीसदी का टीसीएस कटेगा, जिसकी वजह से अब विदेश पैसा भेजना महंगा हो जाएगा। हालांकि टीसीएस 7 लाख से ज्यादा के ट्रांजैक्शन पर लागू होगा।
लागू होगा इंटेलिजेंस सिस्टम
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर नियम तोड़ना आपके लिए भारी हो सकता है क्योंकि जुलाई के पहले वीक में ही यहां पर इंटेलिजेंस सिस्टम लागू होने जा रहा है। इसका कंट्रोलरूम हरियाणा में बनाया गया है, जो कि गाड़ियों पर पैनी नजर रखेगा और ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहनों को तगड़ा जुर्माना भरना पड़ेगा।
चालान नियम
हालांकि ये नियम अभी मुंबई के लिए लागू हुआ है, 1 जुलाई से मुंबई में चारपहिया गाड़ी में पीछे की सीट पर बैठने वालों को भी सीट बेल्ट लगानी जरूरी होगी। अगर वो ऐसा नहीं करते हैं उन्हें जुर्माना भरना होगा।