
KORBA : RTI एक्टिविस्ट जीतेन्द्र साहू द्वारा कोरबा ग्राम पंचायत रजगामार के सचिव से ग्राम पंचायत रजगामार के अनुमोदित वार्षिक लेखा तथा प्रशासन रिपोर्ट की प्रमाणित प्रति की मांग 25.08.2016 को की थी एवं जिला जांजगीर के बलोदा तहसील के ग्राम पंचायत करमा के सचिव से ग्राम पंचायत करमा के अनुमोदित वार्षिक लेखा तथा प्रशासन रिपोर्ट की प्रमाणित प्रति की मांग 13.07.2016 को की गयी थी पर सचिवों द्वारा निश्चित समय पर जानकारी नहीं दी गयी l जानकारी न प्राप्त होने पर उनके द्वारा प्रथम अपील किया गया अपील फिर आयोग तक इस मामले को पहुंचाया गया जिसमे सुनवाई में आयोग ने क्रमशः दोनों जिला के सचिवों को 25000 का अर्थ दंड किया साथ ही सख्त हिदायद दिया की जानकारी समय पर दिया जाये।