Korba News : भारी बारिश में पहाड़ से गिरीं चट्टानें, सतरेंगा-गढ़उपरोड़ा मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध

कोरबा : जिले में रात से हो रही लगातार बारिश अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है। सतरेंगा मार्ग से गढ़उपरोड़ा मार्ग पर एक बड़ा हादसा टल गया। पहाड़ से चट्टानों का एक बड़ा हिस्सा टूटकर सडक़ पर आ गिरा, जिससे पूरा मार्ग अवरुद्ध हो गया। देखते ही देखते सडक़ पर भारी मात्रा में मलबा जमा हो गया और मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया।
कोरबा में बारिश का कहर: मिनीमाता बांगो जलाशय का जलस्तर खतरे के करीब, 4 गेट खोले गए
यह मार्ग क्षेत्र का मुख्य संपर्क मार्ग है, जहां से रोजाना बड़ी संख्या में ग्रामीणों का आवागमन होता है। इसके अलावा यह क्षेत्र पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र है, जहां हर रोज सैकड़ों पर्यटक घूमने-फिरने पहुंचते हैं। ऐसे में सडक़ बंद होने से लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
सड़क पर मवेशी को बचाने के चक्कर में हुई कार दुर्घटना, CG में महिला की मौत, पति की हालत गंभीर
भूस्खलन के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और तुरंत ही इसकी सूचना प्रशासन को दी गई। बताया जा रहा हैं की अब तक सडक़ से मलबा हटाने का कार्य शुरू नहीं हो पाया हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक प्रशासन सक्रिय होकर मलबा नहीं हटाता, तब तक आवाजाही ठप्प रहेगी। बारिश से पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की आशंका बनी हुई है, जिसके चलते लोगों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक रूप से इस मार्ग पर यात्रा न करें। प्रशासन ने भी स्थिति पर नजर बनाए रखने की बात कही है।