Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ

CG Crime News : 6 लाख की डकैती, गन प्वाइंट पर बड़ी वारदात

Raipur News : खरोरा थाना क्षेत्र के केराडीह गांव में डकैती की बड़ी वारदात सामने आई है। रविवार देर रात सात नकाबपोश बदमाशों ने एक घर में घुसकर पिस्टल और तलवार की नोक पर परिवार को बंधक बनाकर 6 लाख रुपये की डकैती को अंजाम दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

नक्सलियों की साजिश नाकाम… बीजापुर में 45 किलो का IED बरामद, जवानों ने मौके पर ही किया निष्क्रिय

रात के अंधेरे में सात बदमाश घर में घुसे और परिवार के सदस्यों को गन प्वाइंट पर लेकर बंधक बना लिया। डकैतों ने पिस्टल और तलवार दिखाकर डराया और अलमारी में रखे नकदी व कीमती सामान लूटकर फरार हो गए। इस दौरान घर के सदस्यों ने बचने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने उन्हें धमका दिया।

CG News : राज्यपाल के काफिले की गाड़ी से महिला की मौत

घटना की सूचना मिलते ही खरोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों की तलाश जारी है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि बदमाशों को घर के बारे में पहले से जानकारी थी, जिसके चलते उन्होंने इस वारदात को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया।

Related Articles