प्रधानमंत्री के सक्ती प्रवास के दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु मार्ग व्यवस्था
जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष
प्रधानमंत्री के सक्ती प्रवास के दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु मार्ग व्यवस्था
01. पार्किंग नं. 01 व 02 में व्हीआईपी एवं मिडिया के लिये व्यवस्था की गयी है।
02. बाराद्वार तरफ से आने वाली वाहनो को पार्किंग नं. 03 से पार्किंग नं. 07 में व्यवस्था की गयी है।
03. सक्ती, खरसिया, जैजैपुर तरफ से आने वाली वाहनो को पार्किंग नं. 08 से पार्किंग नं.
20 में व्यवस्था की गयी है।
04. बिलासपुर एवं चांपा से आने वाली भारी वाहन हथनेवरा पाइंट से परिवर्तन होकर
बम्हनीडीह, बिर्रा, हसौद, ड़भरा, चंद्रपुर होते रायगढ़ जावेगी।
05. रायगढ़ की ओर से आने वालरी भारी वाहन कंचनपुर चौंक सक्ती से डंडाई, नगरदा,
सिवनी, चांपा होते बिलासपुर की ओर जावेगी।
06. बिलासपुर की ओर से आने वाली छोटी वाहन बाराद्वार जैजैपुर चौंक से डूमरपारा,
डेरागढ़, रेल्वे फाटक जेठा होते सक्ती रायगढ़ जावेगी।
07. सक्ती तरफ सेे आने वालरी छोटी वाहन जेठा फाटक से डेरागढ, डूमर चौक, बाराद्वार
जैजैपुर चौक से बिलासपुर की ओर जावेगी।
पीएम प्रोग्राम के दौरान आम सभा स्थल पर ‘‘प्रतिबंधित वस्तुएं‘‘ ऐसे सामान ना लेकर आएं
01. बीडी, सिगरेट, तंबाकु, गुटखा, पान मसाला इत्यादि।
02. माचिस, लाईटर, लेजर इत्यादि अग्नि सामाग्री।
03. चाकू, कैंची, कटर, नेलकटर, पिन, आलपिन, पेचकस, प्लाश इत्यादि धारदार वस्तुएं।
04. कोल्ड्रिंक्स बोतल, कैन सभी बोतलबंद पेय पदार्थ एवं सभी ज्वलनशील सामाग्री।
05. खाने पीने की चीजें, टिफिन डिब्बा, थैला इत्यादि।
06. काला कपड़ा, सिक्का, भारी वस्तु इत्यादि।