
Rishabh Pant Made History: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह अब टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने वीरेंद्र सहवाग का एक महारिकॉर्ड तोड़ दिया। इस एक छक्के के दम पर पंत अब टेस्ट फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। पंत टेस्ट मैच की पहली पारी में 27 रन बनाकर आउट हो गए।
टैरिफ को लेकर ट्रंप ने लिया यू-टर्न, अमेरिका ने विभिन्न उत्पादों पर शुल्क हटाने का किया ऐलान
ऋषभ पंत ने वीरेंद्र सहवाग को छोड़ा पीछे
ऋषभ पंत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में जैसे ही एक छक्का लगाया वो भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। पंत ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में कुल 92 सिक्स लगाए हैं जबकि वीरेंद्र सहवाग ने कुल 90 छक्के लगाए थे। भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं जिनके बल्ले से कुल 88 छक्के निकले थे जबकि चौथे नंबर पर रवींद्र जडेजा का नाम है। उन्होंने टेस्ट में 80 छक्के लगाए हैं। वहीं 78 छक्कों के साथ पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी 5वें नंबर पर हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
- 92 – ऋषभ पंत
- 90 – वीरेंद्र सहवाग
- 88 – रोहित शर्मा
- 80 – रवींद्र जड़ेजा
- 78 – एमएस धोनी
बड़ी पारी नहीं खेल पाए ऋषभ पंत
ऋषभ पंत की बात करें तो इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में चोट लगने के बाद अब उनकी वापसी हुई है। पंत ने कोलकाता टेस्ट मैच की पहली पारी में 24 गेंदों पर 27 रन की तेज पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 2 चौके भी लगाए। पंत तेज गति से बैटिंग कर रहे थे और लग रहा था कि वह एक बड़ी पारी खेलेंगे। लेकिन कॉर्बिन बॉश की एक गेंद पर वो चकमा खा गए और विकेट के पीछे काइल वेरेन को कैच थमा बैठे।
Delhi Red Fort Blast Case: 2 किलो अमोनियम नाइट्रेट से हुआ बड़ा विस्फोट, जांच में नया खुलासा
टीम इंडिया गंवा चुकी है 4 विकेट
टेस्ट मैच की बात करें तो दूसरे दिन के लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 138 रन है। टीम इंडिया इस समय मुश्किल में है, पहले सेशन में भारत ने केएल राहुल, ऋषभ पंत और वॉशिंगटन सुंदर के रूप में तीन विकेट गंवाए। वहीं कप्तान शुभमन गिल चोट के चलते मैदान छोड़कर चले गए। गिल की चोट कितनी गंभीर है अभी इस पर कोई अपडेट नहीं है। भारत की तरफ से ध्रुव जुरेल 5 और रवींद्र जडेजा 11 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं।





