CG News : करंट से ग्रामीण की मौत मामले में महिला पर अपराध दर्ज
बिश्रामपुर : रामेश्वरपुर गांव के मुड़ापारा जंगल के समीप एक खेत मे करंट की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत के मामले में लटोरी पुलिस ने एक ग्रामीण महिला के विरुद्ध धारा 304 ए एवं भारतीय विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
बता दें कि 15 मई को रामेश्वरपुर निवासी रंगलाल पिता लालचंद बरगाह 47 वर्ष मवेशी चराने गांव के ही मुड़ापारा जंगल गया था। उसी दौरान जंगल के समीप रैमुन नामक ग्रामीण महिला के खेत में ट्यूबवेल के पंप के समीप करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई थी।
CG News : करंट से ग्रामीण की मौत मामले में महिला पर अपराध दर्ज
लटोरी पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही थी जांच के दौरान पता चला कि रंगलाल जंगल के समीप स्थित रैमून पति सोनसाय चेरवा के खेत के ट्यूबवेल के पंप घर में पानी पीने अथवा नहाने के लिए ट्यूबवेल पंप चालू करते समय अवैध एवं खुले में अव्यवस्थित रूप से लगे विद्युत तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। इस पर लटोरी पुलिस ने आरोपित महिला रैमून चेरवा के विरुद्ध धारा 304 ए एवं भारतीय विद्युत अधिनियम (संशोधन) 2003 की धारा 135 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।