Chhattisgarhछत्तीसगढ

अमित बघेल पर कार्यवाही करने पूज्य सिन्धी पंचायत चाम्पा ने दिया ज्ञापन

पूज्य सिन्धी समाज चाम्पा ने आज चाम्पा थाना में पहुँचकर आराध्य देव भगवान श्री झूलेलाल जी पर अभद्र टिप्पणी करने के खिलाफ कार्यवाही करने सैकड़ो की संख्या में थाने में ज्ञापन सौंपा व सभी ने नारेबाजी करते हुए सिन्धी एकता जिंदाबाद, अमित बघेल हाय हाय, हमारे देवता का अपमान नही सहेगा हिंदुस्तान,के साथ चाम्पा sdop यदुमणि सिदार व थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता जी को ज्ञापन सौंपा व जोहार पार्टी के प्रमुख अमित बघेल पर कड़ी कार्यवाही करने व fir दर्ज करने की मांग की ज्ञापन सौंपने प्रमुखरूप से पूज्य सिन्धी पंचायत के मुखी द्वय लक्ष्मणदास थवानी, सुनील साधवानी, संरक्षक चन्दरमल माखीजा, मोहन भाई साहब,वरिष्ठ गंगाराम चंदनानी, श्रीचंद चंदनानी भागचंद लक्षवानी,लालचंद धमेचा, गोपी वीरानी,मोहन गुलाबानी, राम ख़ूबवानी मनोज धमेचा, मनोहर खूबचंदानी, नवीन थवानी, सुनील मनवानी, सच्चानन्द साधवानी, विनोद थवानी,दिलीप जसवानी ,मनोहर जेठानी, किशोर गोदेजा, मोती जेठानी, किशोर मनवानी शंकर गुरनानी, अर्जुन मीरचंदानी, लक्ष्मण साधवानी, डॉ सुरेश वीरानी, विक्की मनवानी, अनिल जसवानी, पंकज चंदानी, अमित साधवानी, अनिल वीरानी, शंकर गुरनानी, रमेश सचदेवा, विजय गुरनानी, मनोहर धमेचा, अनिल चंदानी, सुंदर गुरनानी, राहुल चंदानी, राकेश साधवानी, योगेश वासवानी, अमित लालवानी, ईश्वर जसवानी, आकाश भोजवानी,राम साधवानी, आशीष धमेचा, कमल साधवानी,सहित समाज के युवा उपस्थित रहे