CG – किसान के खेत से एक साथ 5 अजगर का रेस्क्यू, ग्रामीणों में मचा हड़कंप
पुसौर ब्लॉक के जामपाली गांव में किसान के खेत से 8-9 फीट लंबे और 13-15 किलो वजन वाले 5 अजगरों का चुनौतीपूर्ण रेस्क्यू, वन टीम ने संभाला फुर्तीला काम

-
रायगढ़ के जामपाली में किसान के खेत से 5 अजगर रेस्क्यू।
-
अजगर 8-9 फीट लंबे और 13-15 किलो भारी।
-
रेस्क्यू टीम के लिए पकड़ना था चुनौतीपूर्ण।
रायगढ़ : जिले में किसान के खेत से एक साथ 5 अजगर का रेस्क्यू किया गया है। पुसौर ब्लॉक के ग्राम जामपाली में चित्रसेन चौहान का खेत है जहां अक्सर सांप निकलते रहते है, लेकिन 21 जनवरी को किसान ने एक साथ 5 अजगर देखा। जिसके बाद स्नैक रेस्क्यू टीम को कॉल कर बुलाया। रेस्क्यू टीम के लिए अजगर पकड़ना एक चैलेंजिंग था। क्योंकि सभी अजगर बहुत फुर्तीले थे। उनका वजन 13 से 15 किलो था और 8-9 फीट लंबे थे।
जैसे ही उनको पकड़ने की कोशिश करते वे बिल में घुस जाते या फुफकारने (फू-फू) लगते। आखिर मशक्कत करते 4 घंटे के रेस्क्यू के बाद सभी अजगरों को बोरी में भरकर सुरक्षित जंगल छोड़ा गया। इस घटना के बाद अब गांव में ग्रामीण अपने ही खेतों में जाने से डरने लगे है। किसान चित्रसेन चौहान ने बताया कि उनके खेत में एक-दो नहीं बल्कि 5 अजगर निकले थे और वे समय-समय पर निकलते रहते हैं।
बुधवार (21 जनवरी) को सभी अजगर खेत में एक साथ देखे गए। जिसके बाद स्नैक रेस्क्यू फाउंडेशन टीम के अजय सिंह, आयुष, प्रियांशु और उनकी टीम मौके पर पहुंचे, लेकिन उनके जाने के बाद अजगर खेत के मेड़ में बने बिल में घुस गए। काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी जब वे नहीं निकले, तो ग्रामीणों ने किसी तरह उन्हें बाहर निकालकर पकड़ने की डिमांड की। ऐसे में गांव के अन्य ग्रामीण युवाओं के सहयोग से मेड़ में गड्ढा किया गया और एक-एक कर 5 अजगर वहां रेस्क्यू किया गया।







