Chhattisgarhछत्तीसगढ

Religion Change Case: धर्म परिवर्तन कराने पर बिलासपुर में एक्शन, तीन अरेस्ट

Bilaspur : प्रार्थना सभा के नाम पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया। विरोध-प्रदर्शन कर कार्यकर्ताओं ने हिंदुओं को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया। जिसके बाद पुलिस ने 3 लोगों को पकड़ा है। पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

PET और PPHT परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, स्थानीय अभ्यर्थियों का नहीं लगेगा कोई शुल्क, जानें अंतिम तिथि और पूरा शेड्यूल

राजेंद्र नगर चौक स्थित प्रीति भवन में गुरुवार की देर शाम मसीही समाज के लोगों ने प्रार्थना सभा का आयोजन किया था। आरोप है कि सभा स्थल पर हिंदुओं को भी बुलाया गया था। यहां समाज के लोगों द्वारा प्रलोभन देकर उनका ब्रेनवॉश किया जा रहा था। इसकी भनक विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों के कार्यकर्ताओं को लगी। तब वो मौके पर पहुंच गए।

President Droupadi Murmu Chhattisgarh Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 24 को आएंगी छत्तीसगढ़, विधानसभा के कार्यक्रम में होंगी शामिल, जानिए दौरे का पूरा शेड्यूल…

जिसके बाद हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया। उनका आरोप है कि ईसाई धर्म सभा में हिंदुओं को बुलाकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। उन्होंने इस घटना की जानकारी सिविल लाइन पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने थाना प्रभारी सहित अधिकारियों को बुला लिया। उन्होंने समाज के लोगों से पूछताछ कर सभी को पकड़कर थाने ले गए।

इस मामले में एक पीड़ित महिला ने शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने मसीही समाज के जी जॉय डेनियल, आशीर्वाद बघेल और सुहास को पकड़ा है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles