CG Weather Update: ठंड से मिलेगी राहत, अगले 3 दिनों में तापमान 3 डिग्री तक बढ़ेगा
हवा की दिशा बदलने से छत्तीसगढ़ में ठंड का असर कम, न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी जारी, आने वाले दिनों में 3 डिग्री तक पारा चढ़ने के आसार

-
ठंड का असर कम, तापमान में बढ़ोतरी
-
अगले दिनों 3°C तक इज़ाफे के आसार
-
प्रदेश में मौसम शुष्क, बारिश नहीं
CG Weather Update : छत्तीसगढ़ के जनवरी के आखिरी सप्ताह हवा की दिशा बदलने से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान लगातार बढ़ रहा है. ठंड का अहसास कम होने लगा है. आने वाले दिनों में तापमान में लगातार वृद्धि दर्ज होने के आसार हैं, यह लगभग 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहा. राजनांदगांव में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 8.1 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड हुआ है. इस दौरान कहीं भी बारिश नहीं हुई.
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिले में होंगे विविध जागरूकता कार्यक्रम
सिनोप्टिक सिस्टम
मौसम विभाग ने जानकारी दी कि फिलाहाल दो मौसम तंत्र सक्रिय है, 26 जनवरी के बाद से नया पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित कर सकता है.
रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम ?
राजधानी रायपुर में रविवार को सुबह के वक्त धुंध छाए रहने की संभावना जताई गई है. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.





