Chhattisgarhछत्तीसगढ

APL राशन कार्डधारकों के लिए राहत: तीन महीने का राशन न लेने वालों के लिए पोर्टल जल्द खुलेगा

रायपुर : एपीएल राशन कार्डधारकों के लिए अच्छी खबर है। जो हितग्राही एक साथ तीन माह का राशन नहीं ले पाए थे उन्हें एक बार फिर से मौका दिया जा रहा है। ऐसे लोगों के लिए पोर्टल खोलने की तैयारी की जा रही है, ताकि उनकी इंट्री हो सके। सरकारी छुट्टी खत्म होने के बाद इसका आदेश जारी किया जा सकता है।

केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू से मिले नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, 5 बड़े कामों के लिए रखी 2 करोड़ 76 लाख की मांग

पोर्टल लॉक होने की वजह से ऐसे लोगों को राशन नहीं मिल पाया था। रायपुर समेत कई जिलों में इस तरह के राशन कार्ड वाले थे इसलिए सरकार ने एपीएल कार्ड वालों को यह सुविधा दे रही है। अफसर भी इसका विभागीय आदेश जारी होने का इंतजार कर रहे हैं।

CG CRIME : सड़क पर युवक की बेरहमी से पिटाई, आरोपियों ने लात-घूंसों से किया हमला

इधर राशन दुकानदारों ने बताया कि नई मशीन लगने के बाद भी सर्वर स्लो काम कर रहा है। ज्यादातर पीडीएस की दुकानों में नई मशीनें इंस्टाल हो गई है। इसके बाद भी सर्वर की समस्या बनी हुई है। सर्वर के चलते अंगूठा स्कैन करने में कई तरह की परेशानी हो रही है।