CRIME NEWS : झांसा देकर युवती से बनाए संबंध, शादी की बात पर अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी
जालंधर की 25 वर्षीय युवती को शादी का झांसा देकर एक युवक ने कई बार शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता ने बार-बार शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया और उसकी अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने की धमकियां देने लगा। शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
कमिश्नरेट पुलिस के थाना डिवीजन नंबर 1 में पीड़िता की शिकायत में जांच के बाद आरोपी संदीप कुमार निवासी राजा गार्डन के खिलाफ धारा 376 (रेप), 420 (झांसा देना) और 506 (धमकी देना) का केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि उसकी उम्र 25 साल है और वह अपने परिवार के साथ जालंधर में ही रहती है। संदीप कुमार के साथ उसकी अच्छी बातचीत होती। दोनों एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे। संदीप ने पीड़िता से शादी करने का वायदा किया था। संदीप ने शादी का झांसा देकर मकसूदा स्थित एक गेस्ट हाउस में उसे बुलाकर उसके साथ संबंध बनाए। इसके बाद आरोपी ने बात करनी बंद कर दी।
CRIME NEWS : झांसा देकर युवती से बनाए संबंध, शादी की बात पर अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी
जब पीड़िता ने आरोपी को शादी करने के लिए कहा तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया। जब पीड़िता ने शादी के लिए जोर डाला तो आरोपी धमकियां देने लगा कि उसकी अश्लील फोटो और वीडियो उसके पास है, जिसे वह वायरल कर देगा। जब बात हद से बाहर चली गई तो पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस की जांच के बाद उक्त आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।