
रील्स के इस जमाने हर कोई रातोंरात सोशल मीडिया स्टार बनना चाहता है. इसके लिए लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियोज सामने आते रहते हैं, जिसमें लोग रील्स बनाने के लिए खुद की जान जोखिम में डालने से भी पीछे नहीं हटते. रील्स की ऐसी ही दीवानगी हाल ही में वायरल इस वीडियो को देखकर समझी जा सकती है, जिसमें बाइक सवार एक शख्स चलती बाइक पर खतरनाक स्टंट करते हुए रील बनवाता नजर आ रहा है. हैरानी की बात तो यह है कि, शख्स चलती बाइक पर पुशअप लगा रहा है, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स के भी होश उड़ गए हैं.
https://twitter.com/kumarayush084/status/1634584430625923072?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1634584430625923072%7Ctwgr%5E615d448e3c09346d13ae7486fc7f4493f941ad21%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fzara-hatke%2Fman-did-pushups-while-moving-bike-shocking-video-bike-par-pushups-shocking-video-stunt-viral-video-bike-stunt-video-3900306
हैरान कर देने वाले इस वीडियो में बाइक सवार शख्स खतरनाक स्टंट करता नजर आ रहा है, जिसे आप जाने-अनजाने भूल से भी दोहराने की गलती न करें. महज 9 सेकंड के इस वीडियो में एक शख्स को चलती बाइक पर पुशअप लगाते देखा जा रहा है. इस दौरान बाइक की स्पीड भी देखते ही बन रही है. यह एक ऐसा स्टंट है, जिसे देखकर बड़े-बड़े स्टंटबाज भी दंग रह जाएंगे. वीडियो में शख्स ने बाइक को बड़े ही गजब तरीके से बैलेंस कर रखा है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस हैरान कर देने वाले वीडियो को @kumarayush084 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘जिंदगी इतनी सस्ती है क्या.’ यूं तो इंटरनेट पर स्टंट के कई वीडियोज आए दिन देखने को मिलते रहते हैं, लेकिन इस वीडियो को देखकर हर किसी की हालत खराब हो रही