
अगर आप अपने लिए एक ऐसा प्लान ढूंढ रहे हैं जिसमें अनलिमिटेड ओटीटी प्लान का मजा मिल जाए तो ये आपके लिए खास मौका है. कई बार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म या कोई सीरिज देखने के लिए मंहगा रिचार्ज प्लान लेना पड़ता है जो बजट को खराब कर देता है. ऐसे में ये भी जरूरी नहीं कि आपकी फेवरेट मूवी एक प्लेटफॉर्म पर मिल जाए तो ये पॉसिबल नहीं होता. अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अलग मूवी या सीरीज मिलती है. लेकिन अब आप सिंगल रिचार्ज प्लान में 7 ओटीटी प्लान का मजा ले सकते हैं.
दरअसल गवर्नमेंट टेलिकॉम कंपनी BSNL आपके लिए सबसे सस्ता प्लान लेकर आया है. बीएसएनएल के सिनेमाप्लस रिचार्ज प्लान को Lionsgate, Hungama, ShemarooMe और EpicOn जैसे ओटीटी के साथ ऑफर किया गया है. जिसमें आपको कई सारे ओटीटी प्लान्स इतना कम कीमत में मिल जाएंगे. इसके सिंगल रिचार्ज में आपको फुल एंटरटेनमेंट मिल रहा है, आइए आपको बीएसएनएल के तीन लेटेस्ट रिचार्ज प्लान के बारे में बताएंगे.
BSNL का 49 रुपये वाला प्लान
BSNL का 99 रुपये वाला प्लान मौजूदा समय में 49 रुपये में मिल रहा है. इस रिचार्ज प्लान में आपको करीब 7 ओटीटी ऐप्स का मजा मिलेगा. इस प्लान में आपको Shemaroo, Hungama, Lionsgate और EPIC जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है.
बीएसएनएल के सिनेमाप्लस पैक में मिल रहा फायदा
बीएसएनएल के फुल सिनेमाप्लस पैक की कीमत केवल 199 रुपये है इस प्लान में आपको को ZEE5 का सब्सक्रिप्शन, SonyLIV, Hotstar और YuppTV जैसे ओटीटी प्लेफॉर्म्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है.
बीएसएनएल का 249 रुपये वाला प्लान
इस रिचार्जप्लान में आपको ZEE5,सोनीलिव, YuppTV, Shemaroo, Hungama, Lionsgate और Hotstar का का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है. यानी आप इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध सभी प्रीमियम कंटेंट को फ्री में देख सकते हैं.
ध्यान दें कि बीएसएनएल के इन तीनों प्लान का फायदा लेने के लिए BSNL का एक्टिव फाइबर कनेक्शन होना जरूरी है. बिना इस कनेक्शन के आप बीएसएनएल के सिनेमाप्लस पैक का बेनिफिट नहीं उठा पाएंगे.