RBI ने 2000 के नोट को लेकर दिया बड़ा अपडेट जाने
RBI ने 2000 के नोट को लेकर दिया बड़ा अपडेट जाने। जानकारी के मुताबित अब रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट पर बड़ा अपडेट जारी किया। RBI ने बताया की 19 मई 2023 को चलन में मौजूद 2000 रुपये के 97.69 फीसदी नोट वापस आ गए।अब लोगों के पास अभी भी 8,202 करोड़ रुपये के 2,000 रुपये के नोट बचे जा रहे।
बता जा रहा की अब RBI के मुताबित 19 मई, 2023 को नोटों को वापस लेने का निर्णय भी लिया जायेगा। अब ये घोषणा के टाइम प्रचलन में 2000 रुपये के बैंक नोटों का कुल मूल्य 3.56 लाख रुपये था। 29 मार्च, 2024 को ये घटकर 8,202 करोड़ हो चूका।अब 2000 के नोटों को 30 सितंबर, 2024 तक चेंज या बैंक खातों में जमा करने को कहा।बाद में टाइम सीमा 7 अक्टूबर, 2024 तक बढ़ा दी गई।
120W fast charger के साथ launch हुआ Vivo X90 Pro का धाकड़ smartphone
जानकारी के मुताबित अब आप भी इंडिया पोस्ट के दौरान देश के किसी भी post office या RBI ऑफिस में 2000 के बैंक नोट भेज जा रहे। जिसकी रेंज आपके बैंक खाते में जमा करा दी जाएगी। बैंक नोट जमा/विनिमय स्थान 19 RBI कार्यालयों में हैं – अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम बताई जा रही।
मार्केट में मचाएगी खलबली Bajaj Pulsar N250 की गजब के फीचर्स वाली बाइक
बताया जा रहा की अब RBI ने गुरुवार को घोषणा की थी कि वार्षिक खातों को बंद करने से संबंधित कार्यों के वजह से 2,000 के बैंक नोटों को चेंज करने की जमा करने की सुविधा सोमवार, 1 मई 2024 को 19 कार्यालयों में प्राप्त कराई जाएगी। भारत की शाखाएं 07 अक्टूबर को बंद होगी।RBI ने 2000 के नोट को लेकर दिया बड़ा अपडेट जाने।
कम बजट और लंबी रेंज के साथ launch हुई Toyota Urban Cruiser Taisor की SUV कार