
RBI गवर्नर का 2000 के नोट को लेकर बड़ा बयान, पढ़कर हो जाएंगे आप भी…..
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 के नोटों को बंद करने का फैसला किया था और इनके बैंक में जमा करवाने की आखिरी तारीख 30 सितंबर रखी है। ऐसे में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने 2000 रुपये के नोटों को लेकर बड़ा जरूरी अपडेट दिया है। इस अपडेट के बारे में पढ़कर आप भी एक बार सोचेंग।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास का कहना है कि 2000 रुपये के नोटों को वापस लेने से काफी फायदा मिलेगा। इसके साथ ही लिक्विडिटी में भी इजाफा होगा। उन्होंने बताया की अब तक 2000 रुपये के 87 फीसदी नोट वापस आ गए हैं।
गवर्नर ने बताया कि सरकार के 2000 रुपये के नोटों को लेकर लिए गए फैसले से सरप्लस लिक्विडिटी में इजाफा हुआ है। आपको बता दें की केंद्र सरकार ने 19 मई को 2000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने का फैसला लिया था।