
भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी (RBI MPC) की बैठक मंगलवार (8 अगस्त) को शुरू हो गई. यह बैठक अभी चल रही है. 10 अगस्त की सुबह आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास मॉनेटरी पॉलिसी की घोषणा करेंगे. वहीं, आरबीआई के ऐलानों से पहले देश के बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंकों में से एक इंडसइंड बैंक ने कुछ टेन्योर के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) पर मिलने वाले ब्याज की दरों में कटौती की है.
इंडसइंड बैंक ने अपनी एफडी दरों पर 0.25 फीसदी की कटौती की है. अब आम नागरिकों को इंडसइंड बैंक में FD कराने पर अधिकतम 7.5 फीसदी ब्याज मिलेगा. वहीं वरिष्ठ नागरिकों को अब 8.25 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा. बैंक की नई दरें आज 5 अगस्त 2023 से लागू हो चुकी है.
इंडसइंड बैंक की एफडी दरें
7 से 30 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज – 3.50 फीसदी
31 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज – 3.75 फीसदी
46 से 60 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज – 4.25 फीसदी
61 से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज – 4.60 फीसदी
91 से 120 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज – 4.75 फीसदी
121 से 180 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज – 5 फीसदी
181 से 210 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज – 5.85 फीसदी
211 से 269 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज – 6.1 फीसदी
270 से 354 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज – 6.35 फीसदी
355 से 364 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज – 6.35 फीसदी
1 साल से 1 साल 6 महीने मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज – 7.5 फीसदी
1 साल से 6 महीने से 2 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज – 7.5 फीसदी
2 साल से 3 साल की एफडी पर ब्याज – 7.50 फीसदी
3 साल से 61 महीने की एफडी पर ब्याज – 7.25 फीसदी
5 साल की एफडी पर ब्याज – 7.25 फीसदी
इंडसइंड बैंक की 2,103 ब्रांच/बैंकिंग आउटलेट और 2,861 एटीएम
31 दिसंबर, 2021 तक इंडसइंड बैंक की 2,103 ब्रांच/बैंकिंग आउटलेट और 2,861 एटीएम थे, जो देश भर के 769 ज्योग्राफिकल एरिया में फैले हुए थे.