Ration Card धारकों को मिलेगा अब सरकारी योजना का लाभ जाने कैसे
Ration Card धारकों को मिलेगा अब सरकारी योजना का लाभ जाने कैसे। जानकारी के मुताबित अगर आप भी Ration Card धारक हो तो आप सभी Ration Card धारकों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही। ऐसे में आप सभी Ration Card धारकों को बता दें कि अब सरकार की ओर से टाइम-टाइम पर Ration Card के रूल्स में चेंज भी आएगा।
बता दें कि फारबिसगंज के हलहलिया पंचायत में लहसुनगंज में पीडीएस दुकानदार चंद्रसेन पासवान समिति अन्य दुकानदारों के जहा दूसरे दिन भी निशुल्क Ayushman Bharat Card बनाया जायेगा। जिसको ये मौके पर pds dealer में बताएं कि वैसे लोग जिनका प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के और से लाभुको के सूची में नाम नहीं होगा।
RBI का 2000 के नोट को लेकर बड़ा फैसला अगर आपके पास हो तो जान ले ये बात
Ration Card News
बताया जा रहा की अब पंचायत एवं नगर परिषद सदस्य के जनप्रतिनिधि मुखिया ,पंचायत समिति सदस्य और वार्ड, पंचायत सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी सहयोग करेंगे। जिसमे अधिक प्रचार प्रसार भी कराया जायेगा।
25Km माइलेज के साथ Punch का बोरिया बिस्तर बांधवा देंगी Maruti Brezza की SUV कार
जानकारी के मुताबित अगर आपको हाल ही में स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी आशा कार्यकर्ता भी अपने-अपने क्षेत्र में घर घूम कर लोगों को जागरूक भी करना होगा। बता दें कि अब ये कार्ड को बन जाने के बन जाने के बाद इलाज में खर्च होने वाले पैसे की सहायता भी सरकार करेगी। Ration Card धारकों को मिलेगा अब सरकारी योजना का लाभ जाने कैसे
300km की तेज रफ़्तार के साथ नेतावों की पहली पसंद बनकर launch हुई TATA Nano की Electric कार