Entertainment

‘टिप टिप बरसा पानी’ पर Rasha ने किया मां Raveena से भी तगड़ा डांस, देखकर नोरा को भूले लोग, बोले- ‘बवाल है…’

रवीना टंडन 90 के दशक की धड़कन हुआ करती थीं। रवीना ने अपने अभिनय के साथ ही अपने कुछ आईकॉनिक डांस नंबर्स से भी फैंस के दिल जीते। ‘तू चीज बड़ी है मस्त मस्त’ से लेकर ‘टिप टिप बरसा पानी’ में रवीना टंडन अपने डांस और अदाओं का जादू बिखेर चुकी हैं। ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर रवीना के अंदाज और डांस को मैच करने की अब तक कई हसीनाओं ने कोशिश की, लेकिन दर्शकों को पूरी तरह इंप्रेस नहीं कर पाईं। अब रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी ऐसी ही कोशिश करती दिख रही हैं। सोशल मीडिया पर राशा थडानी का एक डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी मां रवीना टंडन के ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर डांस मूव्ज दिखाती नजर आ रही हैं।

डीज़ल चोर गिरोह के फरार 03 आरोपी को पकड़ने में थाना चांपा पुलिस टीम को मिली सफलता

मां रवीना के आईकॉनिक सॉन्ग पर परफॉर्म करके छाईं राशा

राशा थडानी पिछले दिनों अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर खूब सुर्खियों में रहीं। राशा ने ‘आजाद’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया, जिसमें उनके साथ अजय देवगन के भांजे अमन देवगन लीड रोल में दिखाई दिए। इनके अलावा अजय देवगन और डायना पेंटी भी फिल्म का हिस्सा थे। ये फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन इसका एक गाना खूब सुर्खियों में रहा, जिसमें राशा के डांस मूव्ज की खूब चर्चा रही। ये गाना था ‘उई अम्मा’, जिसमें रवीना की बेटी ने अपने डांस से दर्शकों पर खूब बिजलियां गिराईं।

सोशल मीडिया यूजर राशा की कर रहे तारीफ

वीडियो में राशा के एक्सप्रेशन्स की भी जमकर तारीफ हो रही है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘राशा इकलौती स्टारकिड हैं, जो 90s के गानों में फिट बैठती हैं।’ एक ने लिखा- ‘राशा अपनी मां की ही तरह शानदार हैं।’ बता दें, राशा ‘आजाद’ के गाने ‘उई अम्मा’ के बाद भी काफी सुर्खियों में थीं, जिसमें उनके स्क्रीन प्रेजेंस और शानदार एक्सप्रेशन्स की खूब चर्चा हुई। हालांकि, उनका कहना था कि उनकी मां रवीना टंडन ने उन्हें इसके लिए खूब तैयारी करवाई थी और उन्हें रेखा, सरोज खानऔर साधना के वीडियो दिखा-दिखाकर इसके लिए तैयार किया, ताकि वह बड़े पर्दे पर परफेक्ट दिखें।