AAj Tak Ki khabarChhattisgarhCrimeTaza Khabar
Chhattisgarh : रेप पीड़िता का बयान, मेडिकल ले जाने पुलिस ने मांगी मुर्गा और गाड़ी किराया
जशपुर : जशपुर जिले में पुलिस विभाग में प्रतिमाह लाखों रुपए किराए के वाहनों में खर्च करने के बावजूद पीड़ितों के लिए पुलिस के पास कोई वाहन नहीं है।
यहां तक की महिला पीड़िता का बयान,मेडिकल कराने ले जाने के लिए भी पुलिस को पीड़िता के आगे वाहन के लिए नतमस्तक होना पड़ता है। इसी तरह के एक मामले में कोरवा जाति की एक पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है कि जिले के थाना प्रभारी पंडरापाठ के द्वारा बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज करने हेतु एक हजार नगद एवं एक मुर्गा लेने एवं पीड़िता का मेडिकल कराने हेतु किराये की गाड़ी ले जाने एवं धारा 164 का कथन कराने हेतु दो दिन पैंतीस पैंतीस सौ भाड़ा देकर जशपुर लाने को वाहन किराया का खर्च करवाया गया।
बता दे कि बेहद ही गरीब कोरवा जाति का यह परिवार ने मांग की गई संपूर्ण राशि अपनी जमीन बंधक कर व्यवस्था की है।