किशोरी से रेप: अब तक 56 लोग गिरफ्तार हुए, विदेश में भी बैठे हैं आरोपी
Crime News : केरला के पत्तिनमथिट्टा में सनसनीखेज रेप मामले में पुलिस ने अब तक 56 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, पत्तिनमथिट्टा जिले में एक दलित किशोरी के साथ कई सालों से हैवानियत की जा रही थी। इस गंभीर यौन शोषण मामले में पुलिस की ओर से ये गिरफ्तारियां की गई हैं। जानकारी के मुताबिक, चार आरोपी अभी भी फरार हैं। इनमें से दो आरोपी विदेश में भी हैं।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, हाल ही में केरल के पत्तिनमथिट्टा जिले में 18 वर्ष की आयु की दलित किशोरी ने खुलासा किया था कि 13 वर्ष की आयु से पिछले पाँच सालों में 62 लोगों ने उसका बार-बार यौन शोषण किया था। इस घटना को लेकर बड़े स्तर पर हंगामा मच गया था। इस मामले को लेकर चार पुलिस स्टेशन में कुल 29 मामले दर्ज किए गए हैं।
केरल का सबसे बड़ा POCSO केस
पुलिस ने इस हैवानियत की घटना में जिन 60 संदिग्धों का पता लगाया है उनमें से पांच आरोपी 17 वर्ष से कम उम्र के हैं। वहीं, केवल दो आरोपी 30 वर्ष से अधिक उम्र के हैं। मामले से जुड़े अधिकांश आरोपी 18 से 25 वर्ष की आयु के हैं, जिससे यह राज्य में सबसे बड़ा POCSO मामला बन गया है, जो कि आरोपियों की संख्या और किशोरों की संलिप्तता के आधार पर है।
किशोरी से रेप: अब तक 56 लोग गिरफ्तार हुए, विदेश में भी बैठे हैं आरोपी
लुकआउट नोटिस जारी
जानकारी के मुताबिक, इस मामले में पीड़िता किशोरी ने न्यायालय में बंद कमरे में अपना बयान दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया है कि घटना से जुड़े शेष चार आरोपियों में से दो विदेश में हैं। इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया है।