रामकुमार मनहर डाक्ट्रेट की मानद उपाधि से हुए सम्मानित
जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

सक्ती मैजिक बुक ऑफ रिकार्ड, मैजिक एंड आर्ट विश्वविद्यालय जादू और कला विश्वविद्यालय, फरीदाबाद, हरियाणा दिल्ली (भारत) के द्वारा छत्तीसगढ़ के सक्ती जिला अंतर्गत जैजैपुर ब्लॉक के डिजिटल पंचायत बेलादुला के निवासी राम कुमार मनहर को डाक्ट्रेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है।
श्री मनहर छत्तीसगढ़ी संस्कृति तथा बोली के यू ट्यूब चैनल के संपादक, तथा राजधानी रिपोर्टर जिला संवाददाता हैं। उन्हें यह सम्मान छत्तीसगढ़ी संस्कृति व मान्यताओं को बढ़ावा देने के लिए प्रदान किया गया है।
इधर सम्मान प्राप्त करने के पश्चात श्री मनहर ने इस सम्मान के लिए मैजिक बुक आफ रिकार्ड मैजिक एंड आर्ट विश्वविद्यालय जादू और कला विश्वविद्यालय फरीदाबाद हरियाणा दिल्ली के प्रति आभार व्यक्त किया है। इस सम्मान को अपने लिए प्रेरणा बताते हुए श्री मनहर ने कहा कि यह सम्मान मुझे और भी बेहतर कार्य के लिए प्रेरित करता रहेगा।





