नरेंद्र मोदी विचार मंच के छत्तीसगढ़ प्रदेश सचिव बने राम नरेश यादव
जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

सक्ती : सक्ती जिला निवासी व भाजपा कार्यकर्ता रामनरेश यादव नरेंद्र मोदी विचार मंच के छत्तीसगढ़ प्रदेश सचिव बनाए गए हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि चाणक्य एव प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के नेतृत्ववाली नरेन्द्र मोदी विचार मंच छत्तीसगढ़ संगठन के कोर कमेटी द्वारा सर्वसम्मति से राम नरेश यादव स्टेशन रोड सक्ती, जिला सक्ती, छत्तीसगढ को नरेन्द्र मोदी विचार मंच का प्रदेश सचिव – छत्तीसगढ़ नियुक्त किया है। इस पद पर उनकी यह नियुक्ति दिनांक 20/10/2025 से अग्रिम आदेश तक प्रभावी होगा । संगठन के कोर कमेटी ने श्री यादव को प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी सौंपते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि आप तन, मन, धन से नरेंद्र मोदी विचार मंच संगठन के जरिए समाज में प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के कार्यों तथा विचारों को पूरी निष्ठा व ईमानदारी से अपने कार्य क्षेत्र में प्रचारित एवं प्रसारित करेंगे। आपके द्वारा किया गया कार्य निश्चित रूप से हम सब का स्वप्न परम् वैभव भारत को साकार करेगा। ज्ञात हो की रामनरेश यादव पूर्व में भी कई पदों पर कार्य कर चुके हैं। जिनमें भारतीय जनता पार्टी सक्ती जिले के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष, जिला जीवन दीप समिति के सदस्य, नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय जनभागीदारी अध्यक्ष सहित शहर के प्रतिष्ठित आईसेक्ट कंप्यूटर के डायरेक्टर भी शामिल हैं । इधर नरेंद्र मोदी विचार मंच छत्तीसगढ़ राज्य के प्रदेश सचिव बनाए जाने पर रामनरेश यादव ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि चाणक्य व प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे सहित कोर कमेटी के पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रदेश सचिव के रूप में अपनी दायित्वों का पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ निर्वहन करने की बात कही है। उक्ताशय की जानकारी रामनरेश यादव ने दी है।





