पैर बांधकर हाथों के बल अयोध्या पहुंचा रामभक्त, भक्ति देख हैरान रह गए लोग, जमकर वायरल हो रहा VIDEO
देशवासियों का 500 साल पुराना इंतजार खत्म हो गया है. अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है. कई राम भक्त अभी भी देश के कोने-कोने से अयोध्या पहुंच रहे हैं. हालांकि, आम लोगों के लिए 23 जनवरी के बाद से ही मंदिर खुलेगा. इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें आस्था और राम की भक्ति की दिव्य ताकत दिख रही है.
https://www.instagram.com/reel/C2PwV1_pyTh/?utm_source=ig_embed&ig_rid=5b5d18d9-56b4-4b56-80a8-e28653dc9bab
हाथों से चलकर राम मंदिर के दर्शन
रामलला के दर्शन करने के लिए एक भक्त ने भक्ति की सभी सीमाओं को लांघ दिया और वो अपने पैरों के बल नहीं, बल्कि अपने हाथों से अयोध्या के लिए चल पड़ा. वीडियो में देखा जा सकता है कि, शीतलहर के बीच ये रामभक्त अपने हाथों को नीचे रखकर चल रहा है, पैर हवा में हैं और बंधे हुए हैं.
रामभक्त की हो रही जमकर तारीफ
राम की ऐसी भक्ति को देखकर सभी हैरान रह गए, जिसने भी इस राम भक्त को देखा वो इसके साथ चल पड़ा और उसका हौसला बढ़ाने का काम किया. राम मंदिर उद्घाटन से पहले सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल है. लोग ऐसे राम भक्त की खूब तारीफ कर रहे हैं, जिसने अपने रामलला से मिलने के लिए इतना कठिन रास्ता चुना है. सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि, इस तपस्या का भक्त को भगवान श्रीराम जरूर फल देंगे.
राम के नाम से गूंज रही अयोध्या