राजीव जायसवाल बने राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के सक्ती जिलाध्यक्ष
जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

सक्ती : सक्ती जिले के ग्राम पंचायत जोंगरा निवासी युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता राजीव जायसवाल राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के सक्ती जिला अध्यक्ष बनाए गए हैं । उनकी नियुक्ति चेयरमैन ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी राजीव गांधी पंचायती राज संगठन डॉ सुनील पवार ने की है। इधर अपनी नई जिम्मेदारी को लेकर राजीव जायसवाल उत्साहित नजर आए। उन्होंने अपनी नई जिम्मेदारी को अपने उच्च पदाधिकारी के दिशा-निर्देशन में ईमानदारी व निष्ठा से निभाते हुए सक्ती जिले में संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने की बात कही है ।
गौरतलब हो कि राजीव जायसवाल सक्ती विधानसभा क्षेत्र सहित जिले में कांग्रेस के एक कर्मठ व जमीनी कार्यकर्ता के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान रखते हैं। वे पूर्व में भी अनेक दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। जिनमें अशासकीय संदर्शक उपजेल सक्ती, जिला सचिव कांग्रेस कमेटी जांजगीर, पूर्व अध्यक्ष युवा कांग्रेस सक्ती, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष एवं बूथ मैनेजमेंट विधानसभा प्रभारी का दायित्व संभाल चुके हैं।
वर्तमान की बात करें तो श्री जायसवाल विधायक प्रतिनिधि भी है । माना जा रहा है कि श्री जायसवाल के इस संगठन के जिला अध्यक्ष बनने पर संगठन के विस्तार तथा मजबूती को बल मिलेगी तथा संगठन से लोगों का जुड़ाव बढ़ेगा । उनकी नियुक्ति से क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। विदित हो कि आल इंडिया कांग्रेस कमेटी राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के चेयरमैन डॉ सुनील पवार द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। इसी क्रम में राजीव जायसवाल को सक्ती जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है।