Chhattisgarhछत्तीसगढ

Raipur News : बढ़ते अपराध के खिलाफ CM हाउस का घेराव करने निकले कांग्रेसी, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सरकार पर साधा निशाना

रायपुर : प्रदेश में बढ़ते अपराध के खिलाफ पीसीसी चीफ दीपक बैज के नेतृत्व में आज कांग्रेस सीएम निवास घेराव करने जा रही है. घेराव से पहले रायपुर नगर निगम के सामने कांग्रेस ने बड़ी सभा का आयोजन किया. सभा में प्रदेश भर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे.

Chhattisgarh: नायब तहसीलदार बाल-बाल बची, कार पलटते देखकर दौड़े ग्रामीण

सीएम हाउस कूच करने से पहले वरिष्ठ नेताओं ने सभा को संबोधित करते हुए पिछले डेढ़ साल में प्रदेश में बढ़ते अपराध के आंकड़ों के साथ महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार, लूट और हत्या सहित कई मुद्दों पर साय सरकार के खिलाफ हमला बोला. हालांकि सरकार के खिलाफ इस बड़े प्रदर्शन में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के साथ प्रदेश कांग्रेस के सबसे बड़े नेता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव शामिल नहीं हुए.

CG CRIME NEWS: पूर्व पति ने उतारा मौत के घाट, तलाक के बाद अलग रह रही थी मृतिका

अपराध के खिलाफ आवाज उठाने CM निवास घेराव में पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व पीसीसी चीफ धनेंद्र साहू, सह-प्रभारी विजय जांगीड़, जरिता लैतफलांग, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष फूलो देवी नेताम, प्रभारी महामंत्री मलकीत गैदू, विधायक अंबिका मरकाम, चातुरी नंद, उमेश पटेल, पूर्व विधायक अरुण वारा, गुरमुख होरा, पूर्व सांसद छाया वर्मा, पूर्व विधायक अनीता शर्मा, पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल, विकास उपाध्याय, सत्यनारायण शर्मा, प्रमोद दुबे सहित संगठन के पदाधिकारी, एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए.

Related Articles