CG NEWS : पहलगाम हमले पर विवादित टिप्पणी के बाद रायपुर में उबाल, बजरंग दल और गौ सेवकों ने थाना घेरा

रायपुर : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश की लहर है। इस हमले को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, और कई स्थानों पर हिन्दू संगठनों द्वारा विरोध स्वरूप रैलियां और ज्ञापन सौंपे जा रहे हैं। इसी कड़ी में रायपुर में भी इस हमले को लेकर एक विवादित टिप्पणी ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। गौ सेवक आदेश सोनी ने बताया कि अरुण पन्नालाल नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर पहलगाम हमले को लेकर एक विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि “26 लोगों की मौत में से 15 मुसलमान थे”, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। बजरंग दल और गौ सेवकों का आरोप है कि यह बयान न केवल भड़काऊ है बल्कि आतंकी हमले की गंभीरता को धर्म के चश्मे से देखने की कोशिश है, जो समाज में वैमनस्य फैलाने वाला है।
CG : गर्लफ्रेंड को गिफ्ट में देना था स्मार्टफोन, दारू दुकान में चोरी करने पहुंचा युवक
इस बयान से आक्रोशित होकर बजरंग दल और गौ सेवकों ने रायपुर के आजाद चौक थाना क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर थाने का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने अरुण पन्नालाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की।घटना के बाद देर रात खम्हारडीह थाना क्षेत्र स्थित अरुण पन्नालाल के निवास पर भी धरना प्रदर्शन किया गया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और विधानसभा सीएसपी वीरेंद्र चतुर्वेदी पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि अरुण पन्नालाल के खिलाफ शीघ्र ही प्राथमिकी दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
CG Crime : कमरे में खून से लथपथ मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
पूरे मामले को लेकर पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है और यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि आने वाले दिनों में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रशासन किस प्रकार की कार्रवाई करता है।