रायपुर DEO कार्यालय अग्निकांड: सरकार ने तीन सदस्यीय जांच समिति बनाई, 5 दिन में देगी अपनी रिपोर्ट
राज्य सरकार ने आग लगने की वजह और नुकसान का पता लगाने के लिए तीन सदस्यीय जांच समिति को सौंपा मामला, सभी पहलुओं की गहन जांच सुनिश्चित

-
रायपुर DEO कार्यालय में आग लगने की घटना
-
राज्य सरकार ने तीन सदस्यीय जांच समिति बनाई
-
आग के कारण और नुकसान की गहन जांच होगी
रायपुर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) कार्यालय में आग लगने की गंभीर घटना को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है, जो आग लगने के कारणों और इससे जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच करेगी.
CG News: स्कूल के पास ड्रग्स की तस्करी पकड़ाई, 12.86 लाख रुपये के कैप्सूल जब्त
जांच समिति का गठन
सरकारी आदेश के अनुसार, संभागीय संयुक्त संचालक संजय श्रीवास्तव को जांच समिति का अध्यक्ष बनाया गया है.
सहायक संचालक बजरंग प्रजापति और सतीश नायर समिति के सदस्य होंगे. यह समिति पांच दिन के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगी.
DEO ऑफिस में कैसे लगी आग?
शनिवार रात करीब 10:10 बजे रायपुर स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में बने भंडार कक्ष में अचानक भीषण आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उन्हें लगभग एक किलोमीटर दूर से भी देखा गया. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया.
दमकल ने एक घंटे में पाया काबू
सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि तब तक विभाग के अधिकांश महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो चुके थे.
जले अहम दस्तावेज
बताया जा रहा है कि डीईओ ऑफिस रायपुर के जिस भंडार कक्ष में आग लगी थी, वहां शिक्षकों के सर्विस रिकॉर्ड, निजी स्कूलों की मान्यता से जुड़े दस्तावेज, मध्याह्न भोजन योजना की फाइलें, छात्रवृत्ति संबंधी कागजात, सरकारी स्कूलों के अन्य महत्वपूर्ण रिकॉर्ड रखे हुए थे.
छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा पर बस हादसा, 5 यात्रियों की मौत; मची अफरा-तफरी
साजिश की आशंका, विभागीय जांच भी
घटना के बाद यह आशंका जताई जा रही है कि कहीं किसी घोटाले या अनियमितता को छिपाने के उद्देश्य से जानबूझकर आग तो नहीं लगाई गई. इसी संदेह को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने तत्काल जांच समिति का गठन किया है. शिक्षा विभाग की ओर से विभागीय जांच के भी संकेत दिए गए हैं.






