Raipur Central Jail News: कैदी फरार मामले में रायपुर जेल का प्रहरी सस्पेंड

रायपुर : राजधानी रायपुर सेंट्रल जेल से दिनदहाड़े एक कैदी फरार हो गया। बताया जा रहा है कि, गुरूवार दोपहर करीब 12 बजे जेल मुख्यालय के 5 कैदियों को काम के लिए भेजा गया था। इस दौरान चंद्रवीर सिंह उर्फ पिंटू नाम का एक कैदी मौजूद जेल प्रहरियों को चकमा देकर फरार हो गया। दर्ज हुई एफआईआर के मुताबिक, चंद्रवीर उर्फ पिंटू मथुरा उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और एनडीपीएस एक्ट की धाराओ में 15 साल सश्रम कारावास की सजा काट रहा था।
CG Crime : गवाह को धमकाने पहुंचा हत्या का आरोपी, चाकू से हमले में खुद मारा गया
गुरूवार दोपहर पुराना जेल मुख्यालय रायपुर में मरम्मत कार्य के लिए मनीष राजवाडे नाम के प्रहरी की अभिरक्षा में 05 दंडित बंदियो को भेजा गया था। कार्य करते समय अन्य बंदियो तथा प्रहरी को चकमा देकर दोपहर करीब डेढ़ से 2 बजे के बीच पुराना जेल मुख्यालय रायपुर के पीछे से दंडित बंदी चंद्रवीर उर्फ पिंटू फरार हो गया।
जब मौजूद कैदियों समेत जेल प्रहरी को पिंटू आसपास तलाशने के बाद भी नहीं दिखा तो जेल प्रहरी ने इसकी सुचना अपने आलाधिकारियों को दी तो जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस को सुचना दी गई। फ़िलहाल जेल प्रशासन ने जेल प्रहरी को निलबिंत कर दिया है।