Chhattisgarhछत्तीसगढ

CG में बारिश का कहर… सरकारी दफ्तर और अफसरों के बंगलों में घुसा पानी, पंप लगाकर निकाला गया

बिलासपुर : बिलासपुर में लगातार बारिश का दौर जारी है। 10 जुलाई को हुई 2 घंटे की बारिश से पूरा शहर तालाब में बन गया। मूसलाधार बारिश से सड़कों के साथ ही रिहायशी कॉलोनियों में यह समस्या बनी रही। स्थिति यह थी कि कलेक्टर बंगले और SDM ऑफिस के कोर्ट के अंदर भी पानी भरा आया और सुनवाई चल रही थी।

गुरुपूर्णिमा के अवसर पर सर्वमंगला नगर मंडल कोरबा में गुरुजनों का सम्मान कार्यक्रम का हुआ आयोजन,

जज, संभागीय कमिश्नर, निगम कमिश्नर समेत कई अधिकारियों के बंगलों में भी पानी घुस गया था। वहीं, SDM दफ्तर, आदिवासी विकास विभाग के हॉस्टल सहित दुकानों-मकानों में नाले का गंदा पानी भरा, जिससे लोग घंटों परेशान होते रहे। इस दौरान समस्याओं का निराकरण करने का दावा करने वाले अफसर बेबस होकर खुद मुसीबतों का सामना करते रहे, फिर पंप मंगवाकर पानी निकाला गया। कई इलाकों में जलभराव ऐसा था कि लोग अपने ही घरों में कैद होकर रह गए थे।

PM KISAN Samman Nidhi 20th Installment Kab Aayegi? प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि 20वीं क़िस्त किस दिन आएगी?

जिले में तेज बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया। श्रीकांत वर्मा मार्ग, पुराना बस स्टैंड चौक, बंधवापारा, सिम्स चौक, कोतवाली चौक, जरहाभाठा, सरकंडा जैसे जलभराव वाले क्षेत्रों के साथ-साथ इस बार कई पॉश कॉलोनियां मीना बाजार, पारिजात, गया विहार, गुरु विहार में भी लबालब पानी भरा था।