ChhattisgarhKorbaअपराधकोरबा न्यूजछत्तीसगढ

कोरबा में बारिश का कहर… उफनते नाले में बहा रेलवे कर्मचारी, तलाश में जुटीं पुलिस और SDRF टीमें

Korba News : कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के सिंघिया कोरबी गांव में झमाझम बारिश के कारण नाले में जलभराव के दौरान एक रेलवे ट्रैक कर्मचारी उदय कुमार सिंह (झारखंड, पलामू) तेज बहाव में बह गया। घटना उस समय हुई जब वह गेवरा-डोंगरगढ़ रेलवे लाइन के लिए पुलिया के नीचे काम कर रहा था।

Korba News : बीच सड़क पर दो गुटों में जमकर मारपीट, वीडियो वायरल होने के बाद जांच में जुटी पुलिस

कटघोरा पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया। उदय की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर बुलाई गई है, लेकिन कई घंटों बाद भी उसका पता नहीं चल सका। पहले भी कोरबा में ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। कुछ महीने पहले एसईसीएल कुसमुंडा खदान में चार अधिकारी तेज बहाव में बह गए थे, जिनमें से तीन को बचा लिया गया, लेकिन एक का शव 16 घंटे बाद बरामद हुआ था।

CG : जनपद के 6 कर्मियों समेत नगर पालिका लेखापाल व उप स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी

वन विभाग और स्थानीय लोगो ने रेलवे कर्मचारियों के लिए सुरक्षा उपकरणों और बारिश के दौरान नाले के पास अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता पर जोर दिया है। प्रशासन ने तेज बारिश के दौरान जोखिम भरे क्षेत्रों में काम से बचने की सलाह दी है। उदय कुमार सिंह की तलाश जारी है और प्रशासन को उम्मीद है कि उसे जल्द सुरक्षित बचाया जाएगा।