
रायगढ़ : भाजपा उम्मीदवार घोषित होने के बाद ओपी चौधरी पूरे रौ में आ गए हैं। चुनाव का मौसम है, फिर व्यस्तता तो सर्वाधिक महत्वपूर्ण विषय है। श्री चौधरी ने स्वर्गीय मुरली सेठ के पुलिस ग्राऊण्ड के सामने स्थित आलीशान कोठी में अपना दफ्तर खोल लिया है जो भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं की आवाजाही से गुलजार हो गया है।
रायगढ़ जिले में भाजपा के सर्वाधिक लोकप्रिय व ताकतवर नेता ओपी चौधरी फुल सियासी एक्शन मोड में आ गए हैं। श्री चौधरी ने खरसिया के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष स्व. मुरलीधर अग्रवाल के रिहायशी मकान को अपना ऑफिस बनाया है, जहां एक्सपर्ट्स, सोशल मीडिया की टीम व कार्यकर्ता चुनावी गतिविधियों को संचालित कर रहे हैं। ओपी ने टिकट की रेस में शामिल अधिकांश दावेदारों को मनाने में कायाबी हासिल कर ली है और अब ओपी, अग्रवाल समाज के वोटरों को सकेलने की दिशा में नियोजित तरीके से काम कर रहे हैं।