
पूर्णिया: राहुल गांधी को बिहार के पूर्णिया में एक शख्स ने बीच सड़क पर किस करने की कोशिश की, जिसके बाद राहुल के सुरक्षाकर्मी ने इस शख्स को थप्पड़ रसीद कर दिया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।
क्या है पूरा मामला?
राहुल गांधी बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं। इसी कड़ी में वह बिहार के पूर्णिया पहुंचे, जहां उन्होंने लंबी बाइक रैली निकाली। इस दौरान राहुल बाइक को खुद राइड कर रहे थे और उनके पीछे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम बैठे थे।
अचानक एक शख्स राहुल गांधी के करीब पहुंचा और उन्हें किस करने की कोशिश की। हालांकि इसी दौरान राहुल के सुरक्षाकर्मी ने इस शख्स को देख लिया और उसे थप्पड़ रसीद कर दिया। इसी वाकये का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
CG: संडे प्रेयर के नाम पर धर्मांतरण का खेल, विहिप-बजरंग दल का हंगामा
राहुल की सुरक्षा में चूक!
ये मामला भले ही सोशल मीडिया पर मजाक का विषय बन रहा हो, लेकिन इसमें गंभीर बात ये भी है कि ये राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक का मामला है। जिस तरह से शख्स राहुल को किस करने के लिए बिना रोक-टोक उनके पास पहुंच गया, इसी तरह कोई भी संदिग्ध उनके पास पहुंच सकता था और उन्हें नुकसान पहुंचा सकता था।
https://x.com/i/status/1959471469370769476
राहुल ने बिहार में फिर SIR को लेकर उठाए सवाल
राहुल गांधी ने बिहार में एक बार फिर SIR को लेकर सवाल उठाए और अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा, “BJP को SIR से कोई शिकायत क्यों नहीं है? क्या उनके वोटरों के नाम नहीं काटे गए? यात्रा में अब तक हजारों ऐसे लोगों से मिला हूं जिनके नाम SIR में वोटर लिस्ट से हटा दिए गए- ज़्यादातर गरीब, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक, किसान और मजदूर। बिल्कुल साफ है- EC और BJP मिलकर विपक्ष के वोट मिटा रहे हैं।”