Chhattisgarhछत्तीसगढ

चाम्पा : कोरबा रोड में पीडब्ल्यूडी की निष्क्रियता दे रही दुर्घटना को आमंत्रण, जनप्रतिनिधि का मौन व्रत, अधिकारी दें रहे टेंडर लगे होने का हवाला

चाम्पा : कोरबा रोड तिलक नगर चांपा सड़क के हालत दिन ब दिन खराब होते जा रही है , ऐसी स्थितियों में दुर्घटनाएं होना आम बात हो गई है। दो पहिया हो या चार पहिया वाहन को लगातार नुकसान हो रहा है, पहले तो बरसात में राहगीर और छेत्रवाशी पानी और कीचड़ से परेशान थे और अब बरसात जाने के बाद भारी माल वाहक जैसे कोयला लदी गाड़िया चल रही है जिससे कोयला का डस्ट और रास्ते की धूल लोगों को लगातार परेशान कर रहा है. इससे वहां पर लोगों का रहना बहुत मुश्किल हो गया है लगातार उड़ रहे धूल से लोगों को अनेकों स्वास्थ्य सम्बंधित शिकायत आ रही है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी जांगड़े जी ई से लगातार यहाँ के रहवाशी शिकायत कर रहे हैं की धूल की वजह से परेशानियां आ रही है पर विभागीय अधिकारी द्वारा किसी का जिम्मेदारी पूर्वक जवाब नहीं दिया जा रहा है और खाना पूर्ति के रूप में एक माह में एक दो बार पानी का छिड़काव करवा दिया जाता है,

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिले में यूनिटी मार्च पदयात्रा का हुआ भव्य आयोजन

रोड के खस्ता हाल को लेकर वहां के स्थानीय लोग जब विभागीय अधिकारी से जानकारी लेना चाहते हैं तब उनका कहना है कि टेंडर लगा दिया गया है और उन्हें लोक लुभावन सपने दिखाकर यह बताया जाता है कि यहां पर पक्की सीमेंट की सड़क बना दी जाएगी जिससे कि लोगों को परेशानी नहीं होगी पर सवाल यह खड़ा होता है कि जब तक टेंडर जारी कर ठेकेदार द्वारा काम खत्म करके रोड दिया जाएगा तब तक क्या यहां के लोग इसी प्रकार की जीवन शैली में जीते रहेंगे क्या संबंधित विभाग के अधिकारियों का यह जिम्मेदारी नहीं है कि लगातार उड़ रहे धूल से यहां के रहवासियों को थोड़ी राहत दिलाई जा सके और आस्थायी व्यवस्था की जाये।

Gold Rate Today: रविवार को सोना चढ़ा या उतरा? देखें आपके शहर में 10 ग्राम गोल्ड का नया भाव

विभागीय अधिकारियों के जवाब से ऐसा प्रतीत होता है कि आम आदमी की परेशानी से उन्हें किसी प्रकार का सरोकार नहीं है छत्तीसगढ़ के तमाम जिलों एवं शहरों का जैसा हाल है वैसा ही चाम्पा के कोरबा रोड का भी यही स्थिति है पर सभी जगह के मंत्री विधायक अपने क्षेत्र के रोड का संज्ञान लेते हुए उनके पुनः निर्माण या मरम्मत के कार्य में ध्यान दे रहे हैं पर जांजगीर चंपा जिला के सड़कों का हाल शायद वहां के स्थानीय नेता या अधिकारियों को नहीं दिखाई दे रहा है।