BollywoodEntertainmentमनोरजन

Pushpa-2 के टीजर ने मचाया तहलका आ चुके सल्लू भाई का साम्राज्य खत्म करने अल्लू अर्जुन सीधे सलमान खान से लिया पंगा लोगो ने कहा- पिक्चर अभी बाकि है…

Pushpa-2 के टीजर ने मचाया तहलका आ चुके सल्लू भाई का साम्राज्य खत्म करने अल्लू अर्जुन सीधे सलमान खान से लिया पंगा लोगो ने कहा- पिक्चर अभी बाकि है… साउथ इंडियन सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर उन्होंने फैंस को तोहफा दिया। ‘पुष्पा-2’ के टीजर के रूप में। इसी बीच पता चला है कि इसका विलेन ही बदल गया है। दरअसल, आज ‘पुष्पा-2’ का टीजर रिलीज हुआ। ये आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ट्विटर से लेकर यूट्यूब तक यही ट्रेंड कर रहा है। हर जगह बस अल्लू अर्जुन और उनकी इस अपकमिंग मूवी की ही बात हो रही है।





यह भी पढ़े:-ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन की हो रही शादी दूल्हा बनकर सजे आर्यन खान, Photos ने उड़ाए लोगो के होस देखे 

मगर अब खबर आई है कि ‘पुष्पा-2’ का विलेन अब बदल गया है। आपको बता दें कि ‘पुष्पा’ के पहले पार्ट में फहाद फासिल ने लीड खलनायक का रोल प्ले किया था। सेकेंड पार्ट में वही पुष्पराज को टक्कर देते, लेकिन अब कोई और अल्लू अर्जुन  से भिड़ेगा।
Pushpa-2 के टीजर ने मचाया तहलका आ चुके सल्लू भाई का साम्राज्य खत्म करने अल्लू अर्जुन सीधे सलमान खान से लिया पंगा लोगो ने कहा- पिक्चर अभी बाकि है…
ये एक्टर वही है जो बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) को भी टक्कर दे चुके हैं। उन्होंने ‘किसी का भाई किसी का जान’ में विलेन का रोल प्ले किया था। ये एक्टर हैं जगपति बाबू। वो ‘पुष्पा-2’ में खलनायक की भूमिका में है।
New villain of ‘Pushpa-2’
एक्टर ने खुद एक इंटरव्यू में ये बात लोगों से शेयर की है। जगपति बाबू (Jagapathi Babu) कई साउथ इंडियन फिल्मों में विलेन का रोल निभा चुके हैं। उन्होंने अपने रोल के बारे में बात करते हुए कहा- ‘मुझे ‘पुष्पा-2’ के एंड में इंट्रोड्यूस किया जाएगा। ‘पुष्पा-3’ मैं पूरी तरह से हावी रहूंगा, ये बहुत ही इंटरेस्टिंग कैरेक्टर है, मुझे ‘पुष्पा-3’ (Pushpa-3) से बहुत उम्मीदें हैं।’

अल्लू अर्जुन की बात करें तो पूरा देश इस वक्त उनकी आने वाली फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ का इंतजार कर रहा है। 7 अप्रैल को फिल्म का एक नया पोस्टर सामने आया था, जिसमें अभिनेता के पुष्पराज के किरदार को हाथ में कुल्हाड़ी लिए एक कुर्सी पर बैठे दिखाया गया।

When will ‘Pushpa 2: The Rule’ be released?

‘पुष्पा 2: द रूल’ सुकुमार द्वारा निर्देशित है और इसमें रश्मिका मंदाना और फहद फासिल भी हैं। मैत्री मूवी मेकर्स और मुत्तमसेट्टी मीडिया द्वारा निर्मित ‘पुष्पा 2: द रूल’ 15 अगस्त 2024 को रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *