Chhattisgarhछत्तीसगढ

छत्तीसगढ़ मारवाड़ी युवा मंच की प्रांतीय बैठक सराईपाली में संपन्न

जांजगीर चांपा : छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की नवम प्रांतीय कार्यकारिणी की प्रथम बैठक का आयोजन 9 जुलाई को संपन्न हुआ यह पहला अवसर था जिसमें स्थानीय शाखों के साथ-साथ प्रांतीय पदाधिकारी भी एक मंच पर एकत्रित हुए इस बैठक की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ प्रांतीय अध्यक्ष प्रशांत गांधी ने की कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम सुल्तानिया जोन 4 के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया राष्ट्रीय सहायक मंत्री जोन 4 रोहित काबरा पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष मनीष अग्रवाल कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती रीना केडिया पूर्ण प्रांतीय अध्यक्ष चेतन अग्रवाल प्रांतीय उपाध्यक्ष मुख्यालय राजकुमार अग्रवाल प्रांतीय महामंत्री सलभ अग्रवाल मंडल उपाध्यक्ष संदीप अग्रवाल प्रांतीय निर्देशक श्रीमती सुनीता मोदी प्रांतीय नारी चेतना संयोजक श्रीमती शिखा अग्रवाल प्रांतीय अंगदान सहसंयोजक श्रीमती अनुपमा अग्रवाल प्रांतीय अमृत धारा सहसंयोजक श्रीमती कल्याणी भोपालपुरिया मारवाड़ी युवा मंच नैला जांजगीर की अध्यक्ष श्रीमती पूनम अग्रवाल शाहिद बड़ी संख्या में प्रांतीय पदाधिकारीगण उपस्थित रहे कार्यक्रम में अग्रवाल सभा सरायपाली के अध्यक्ष संजय अग्रवाल सरायपाली नगर के वरिष्ठ समाजसेवी विश्वजीत गुप्ता समाजसेवी प्रखर अग्रवाल सरायपाली नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्र कुमार पटेल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे बैठक का आयोजन मारवाड़ी युवा मंच सरायपाली शाखा एवं जागृति शाखा सरायपाली के संयुक्त तत्वाधान एवं सहयोग से संपन्न हुआ इस अवसर पर मंच की भावी योजनाओं संगठन की मजबूती सामाजिक जिम्मेदारियां तथा युवा सशक्तिकरण पर गहन विचार विमर्श किया गया कार्यक्रम में सभी संयोजक एवं पदाधिकारी सक्रिय रूप से शामिल रहे जिनके सहयोग एवं समर्पण से यह आयोजन सफल रहा