स्वस्थ जीवन के लिए पौष्टिक संतुलित आहार भोजन से ही बुद्धि का सही विकास संभव हो पाता है – डॉक्टर विजय कुमार लहरे
ब्लाक रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर
स्वास्थ्य शिविर संयुक्त आवासीय विद्यालय पलारी खुर्द में स्वाथ्य्य परीक्षण आज दिनांक 23/9/2024 को आयोजन सुबह 10 बजे से 3 बजे तक किया गया ।स्वास्थ्य परीक्षण में सभी413 बच्चों में से 365 बच्चों का हिमोब्लोबिन सिकलिंग जांच की गई जिसमे 2 बच्चे खून की कमी हिमोग्लोबिन 6.4 एनीमिक मिला । दो बच्चे को सिकल सेल पॉजिटिव मिला। सर्दी खासी 30 खुजली 5 बुखार 2 दर्द की शिकायत वाले बच्चे 3 मिले आंख जांच में 25 बच्चें लोगों को भी लगे चस्मे को भी जांच किए गए।
बाकी सभी बच्चों का स्वाथ्य ठीक रहा कुछ ही बच्चों ही बच्चों को दवाई दे कर ईलाज करके दवाइया बाटी गई। सभी बच्चों को मल्टी विटामिन आयरन विटामिन बी कॉम्प्लेक्स सहित सिरप टैबलेट निः शुल्क दिया गया ।शिविर में प्रमुख रूप से उपस्थित स्वस्थ विभाग
डॉक्टर स्वेता सोनी ,एम ओ, सीडी बाराद्वार,
डॉक्टर विजय कुमार लहरे ग्रामीण चिकित्सा सहायक सिविल डिस्पेंसरी बाराद्वार, लक्ष्मी बघेल नेत्र सहायक अधिकारी,प्रकाश खैरवार ,एम एल टी ,
सीडी बाराद्वार, श्याम लाल सोनवानी आर एच ओ ,ज्योति पटेल सी एच ओ,
पूजा साहू सी एच ओ
जीवन मरकाम एंबुलेंस ड्राइवर वार्ड बॉय अमित कुमार चौबे सहित सभी का सहयोग रहा शिविर में डिप्टी कलेक्टर यशवंत रायस्थ जी के निर्देशित ड्यूटी मौखिक दी गई थी उसी आदेश के पालन में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सूरज सिंह राठौर जी ने ड्यूटी कार्य आदेश दिए गए थे शिविर के दौरान हॉस्टल के सभी सदस्यों की उपस्थिति रही।
मनोज गुप्ता प्राचार्य सहित स्टाफ मौजूद रहे साथ में एल एच वी यादव भी मौजूद रहे।